Sunday, June 4, 2023
HomeMadhya Pradeshअजीबो-गरीब : एक ऐसी जगह जा पर महिलाओ की लगती है मंडी,...

अजीबो-गरीब : एक ऐसी जगह जा पर महिलाओ की लगती है मंडी, कुवारी लड़कियों की और शादीशुदा की लगती है बोली देखिये पूरी खबर…….

अजीबो-गरीब : एक ऐसी जगह जा पर महिलाओ की लगती है मंडी, कुवारी लड़कियों की और शादीशुदा की लगती है बोली देखिये पूरी खबर…….

अजीबो गरीब :- मध्यप्रदेश के आज के दौर पर अजीबो-गरीब प्रथा चली आ रही है। जहां कुंवारी लड़कियां और शादीशुदा महिलाओं की बोली लगाई जाती है । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ‘धड़ीचा’ नाम की प्रथा है, जिसके तहत आज भी कुंवारी लड़कियों से लेकर शादीशुदा पत्नियां तक किराए पर मिलती हैं. इसके लिए 10 रुपए से 100 रुपए तक स्टांप पेपर पर करार भी होता है. यहां आने वाले पुरुष अपनी पसंदीदा महिला को एक रकम अदा कर तय समय के लिए किराए पर ले जाते हैं.

शादीशुदा और कुवारी लड़कियों की लगती है बोली

धड़ीचा के लिए हर साल एक तय समय पर मंडी लगती है. इसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से खरीदार और पुरुष आते हैं. यहां कुंवारी लड़कियों के अलावा शादीशुदा महिलाएं भी आती हैं.

सबके चाल-चलन देखकर उनकी रकम तय होती है और खरीदार एक निश्चित समयसीमा के लिए लड़कियों या महिलाओं को अपनी पत्नी बनाकर ले जाते हैं.

यह भी जानिए :- चाची का वायरल वीडियो, चाची ने शादी में ऐसा डांस किया की बाराती भागने लगे देखिये वायरल वीडियो…..

15 हजार से चालू होती है बोली

जानकारी के मुताबिक इस मंडी में पत्नियों की कीमत 15 हजार रुपए से शुरू होती है. ये कीमत सिर्फ यहां तक सीमित नहीं है. 15 हजार रुपए से शुरू होने वाली कीमत 4 लाख रुपए तक जाती है. पुरुष एक साल या उससे कम समय के लिए रकम अदा कर पत्नी को किराए पर ले जाता है.

10 रुपये के स्टाम पेपर पर होता है

दोनों पक्षों के बीच 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के स्टांप पेपर पर करार होता है. इसमें दोनों पक्षों की शर्तें लिखी जाती हैं. इसके बाद पति-पत्नी दोनों एग्रीमेंट में साइन करते हैं.

सौदा पूरा होने पर पति ये फैसला लेता है कि उसे यही पत्नी चाहिए या फिर कोई और. अगर उस शख्स को यही पत्नी फिर से चाहिए होती है तो मंडी जाकर दोबारा एग्रीमेंट बनवाना होता है और रकम अदा करनी होती है.

यह भी पढ़े :- funny wadding video : दुल्हन को स्टेज पर अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसे देख कर हर कोई रह गया हैरान देखिये वायरल वीडियो


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group