Monday, December 11, 2023
HomeTechअगर आप भी गर्मी से छूटकारा पाना चाहते हो तो तुरंत ख़रीदे...

अगर आप भी गर्मी से छूटकारा पाना चाहते हो तो तुरंत ख़रीदे यह चार्जिंग फैन, कूलर जैसी ठंडी हवा देता है यह चार्जिंग फैन…..

अगर आप भी गर्मी से छूटकारा पाना चाहते हो तो तुरंत ख़रीदे यह चार्जिंग फैन, कूलर जैसी ठंडी हवा देता है यह चार्जिंग फैन…..

Mini Portable Solar Fan:  गर्मियों के सीजन में हमें कई सारे उपकरणों की जरूरत होती है. बिना कूलर, पंखे, फ्रिज के गर्मियों के सीजन का काटना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे गैजेट्स खोजकर लाएं हैं. जो पोर्टेबल होने के साथ ही काम के मामले में तगडे़ साबित होते हैं. इस लिस्ट में छोटू साइज का कूलर, फ्रिज के अलावा कई कमाल के गैजेट्स शामिल हैं.

वियरेबल मिनी पोर्टेबल फैन

इस वियरेबल मिनी पोर्टेबल फैन को आप इन गर्मियों के सीजन में अपना साथी बना सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल कहीं भी आसानी से कर सकेंगे. इसे गर्दन में लटकाकर कूलिंग का मजा लिया जा सकता है. इसको ऐमेजॉन पर 999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है.

यह भी जानिए :- अगर आप भी करते है हल्दी है सेवन तो हो जाइये सावधान,वरना फायदे की जगह हो सकता है नुकसान……..

यूएसबी डेस्क फैन

ये डेस्क फैन 3 स्पीड सेटिंग्स के साथ पेश किया जाता है. इसे आप ऑफिस में रखकर सुकून से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको एक बार की चार्जिंग में कई घंटे तक बिना किसी झंझट के यूज किया जा सकता है. इसे आप लैपटॉप, पावर बैंक वगैरा से चला सकते हैं.

पोर्टेबल मिनी मास्क विद कूलिंग फैन

ये कूलिंग फैन कोविड़ के बढ़ते केसों को देखते हुए पेश किया गया है. इसे आप मास्क के तौर पर तो यूज कर ही सकते हैं. साथ ही इसे आप कूलर के तौर पर काम में ले सकते हैं. ये आपको कहीं भी चील्ड रखने के काम में आ जाएगा.

सोलर कैप विद फैन

ये कैप के तौर पर यूज होता है. साथ में मुंह के पास कूलिंग भी रखता है. इसे आप सोलर कैप विद फैन के तौर पर जाना जाता है. इसमें पावर के लिए एक सोलर वाइजर प्रदान किया गया है. जो कि धूप के जरिए चार्ज होता रहता है.

यह भी पढ़िए :- गूगल मैप का नया फीचर काफी बवाल काट रहे है हर तरफ मची धूम, 3D में देख सकते है रास्ता देखिये न्यू फीचर…..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group