अक्षय कुमार से रोमांस करने के बाद अब जॉन अब्राहम संग एक्शन करती दिखेगी Manushi Chhillar

अक्षय कुमार से रोमांस करने के बाद अब जॉन अब्राहम संग एक्शन करती दिखेगी Manushi Chhillar

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की आगामी फिल्म तेहरान (Tehran Film) है। जिसमें वह जॉन अब्राहम (Johan Abraham) के साथ एक्शन करती हुई नजर आएगी। फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें हाल ही में सामने आई है।

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में रोमांस करने के बाद अब जॉन अब्राहम के साथ तेहरान फिल्म में नजर आएगी। जिसकी दो तस्वीरे सोशल मीडिया में सामने आई है। पहली तस्वीर में मानुषी शूटिंग शुरू होना दिखा रही है। तो दूसरी तस्वीर में वह जॉन अब्राहम के साथ हाथों में गन लिए हुए है। जिससे साफ होता है मानुषी तेहरान फिल्म में एक्शन करती हुई नजर आएगी।

अक्षय कुमार से रोमांस करने के बाद अब जॉन अब्राहम संग एक्शन करती दिखेगी Manushi Chhillar

फिल्म तेहरान की शूटिंग शुरू

फिल्म निर्माता दिनेश विजयन ने तेहरान फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्मस के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन अरूण गोपालन करेंगे। जबकि प्रोड्यूस दिनेश विजयन, संदीप लेजेल व शोभना यादव है। फिल्म की कहानी रितेश शाह व आशीष वर्मा ने लिखी है। रिपोर्ट की माने तो तेहरान फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है।

मानुषी की दूसरी फिल्म तेहरान

बताते चले कि मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) पृथ्वीराज फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यु कर चुकी हैं। फिल्म उन्होंने संयोगिता का किरदार निभाया था। फिल्म को निर्देशित चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने किया था। तो वहीं अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाया था। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। अब मानुषी दूसरी फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में मानुषी (Manushi Chhillar) की जोड़ी जॉन अब्राहम संग बनेगी। फिल्म में मानुषी एक्शन करती हुई नजर आएगी। हाल ही में सामने आई तस्वीर में मानुषी खुले बालों के बीच हाथों में गन लिए हुए दिखाई दी थी। एक्शन के लिए उन्होंने पैंट व शर्ट पहन रखे। सोशल मीडिया में मानुषी की यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। दूसरी फिल्म को लेकर मानुषी के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। बताते चले कि मानुषी सोशल मीडिया में लगातार एक्टिव हैं जहां वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

रिपोर्ट की माने तो मानुषी (Manushi Chhillar) ने तीसरी फिल्म भी साइन कर ली है। जो यशराज बैनर तले होगी। इस फिल्म में मानुषी के अपोजिट विक्की कौशल नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म का टाइटल क्या होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि मानुषी जल्द ही अपनी तीसरी फिल्म से भी पर्दा उठाएगी।

Also Read- Madhuri Dixit का शादी के सालों बाद छलका दर्द, कहा जब मैं छोटी थी तो..अब मां हूं तो लगता है बेहद बुरा

Also Read- अभिषेक बच्चन के सामने जब एक फैंस ने Aishwarya Rai को शादी का दे दिया था ऑफर, जाने पति का रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *