कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) एवं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने बीते दिनों बड़े धूमधाम से शादी की। शादी के कुछ दिनों बाद विक्की कौशल काम पर वापस लौट आए। विक्की बीते दिनों इंदौर की सड़कों पर सारा अली संग फिल्म की शूट करते दिखे। अब खबर आ रही है कि रियल लाइफ में एक होने के बाद कैटरीना कैफ एवं विक्की कौशल जल्द ही पर्दे पर एकसाथ नजर आने वाले हैं। कैटरीना कैफ की इस फिल्म में पहले ही एंट्री हो चुकी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म के डायरेक्टर ने विक्की कौशल को इसी फिल्म में एक अहम लीड रोल के लिए कैटरीना के साथ रोल ऑफर किया है।

पहली होगी फिल्म
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) एवं विक्की कौशल लम्बे समय से अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहे। लेकिन इस दौरान इन्होंने साथ में एक भी फिल्म नहीं की। अब अगर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जी ले जरा फिल्म में काम करने के लिए राजी हो जाते हैं, तो यह पहली फिल्म होगी जब एकसाथ कैटरीना कैफ एवं विक्की कौशल नजर आएंगे।
कोविड की वजह से अटकी है फिल्म
रिपोर्ट की माने तो जी ले जरा फिल्म कोविड की वजह से लम्बे समय से अटकी पड़ी हुई हैं। जिसे निर्देशक इस फिल्म को जल्द पूरी करना चाहते हैं। कैटरीना (Katrina Kaif ) इस फिल्म में पहले से ही है। ऐसे में अब फिल्म में एक अहम लीड रोल के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को ऑफर किया गया है। ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या विक्की यह रोल एक्सेप्ट करते हैं या नहीं। बता दें कि जी ले जरा फिल्म फरहान अख्तर के निर्देशन में तैयार की जा रही हैं।
पर्दे पर यह जोड़ी भी नहीं दिखी साथ
कैटरीना (Katrina Kaif ) एवं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अलावा बॉलीवुड में एक ऐसी भी जोड़ी है जो अपने रिलेशन को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। लेकिन खास बात यह है कि यह जोड़ी भी अब तक पर्दे पर एकसाथ नहीं दिखी है। लेकिन माना जा रहा है कि शादी के पहले यह जोड़ी फिल्म ब्रम्हास्त्र के जरिए एकसाथ नजर आ सकती है। जी हां हम बात कर रहे हैं रणवीर कपूर एवं आलिया भट्ट की। फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन लगता है शादी से पहले यह जोड़ी फिल्म ब्रम्हास्त्र में एकसाथ दिख जाएगी। यह फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है।