सैफ अली खान (Saif Ali Khan) व अमृता सिंह की जोड़ी बाॅलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी एक समय हुआ करती थी। इस सितारे की शादी से लेकर तलाक तक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हम सैफ एवं अमृता के तलाक के दरम्यान के बारे में जानेंगे। जब अमृता सिंह सैफ से अलग होने के बाद बच्चों को अपने पिता से नहीं मिलने देती थी।
बताते चले कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) व अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी। उक्त शादी कई मायनों में बेहद खास थी। असल में शादी के समय अमृता एक फेमस एक्ट्रेस हुआ करती थी। उस दरम्यान सैफ ने फिल्मों में काम करना शुरू किया था। हालांकि सैफ से अमृता उम्र में 13 साल बड़ी थी। जिस वजह से शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच तनातनी बढ़ने लगी।
2004 में ले लिया था तलाक
सैफ (Saif Ali Khan) एवं अमृता के संबंधों में आ रही खटास की वजह से 13 साल बाद दोनों ने साल 2004 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया, और दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। रिपोर्ट्स की माने तो तलाक के बाद सैफ की नजदीकियां एक इटालियन माॅडल रोजा से बढ़ गई थी। इस बीच जब भी सैफ अपने बच्चों से मिलने की कोशिश करते तो अमृता उन्हें नहीं मिलने देती थी।
इस वजह से नहीं मिलने देती थी बच्चों को अमृता
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमृता को इस बात का डर था कि सैफ अली खान की वर्तमान गर्लफ्रेंड रोजा बच्चों को उनके खिलाफ भड़का सकती हैं। हालांकि सैफ (Saif Ali Khan) एवं रोजा का अफेयर भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला। दोनों के रास्ते कुछ समय बाद अलग हो गए। तो वहीं साल 2008 में सैफ अली खान का नाम करीना कपूर से जुड़ने लगा। सैफ ने लगभग 4 साल तक करीना को डेट करने के बाद साल 2012 में करीना से शादी कर ली। फिलहाल सैफ अली खान करीन के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ को इंज्वाॅय कर रहे हैं। करीना से शादी के बाद सैफ दो बच्चों के पिता बने।
Also Read- Rewa : बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, शहर में घूमेंगी 12 टीमें, अब तक 22 प्रकरण दर्ज