Cryptocurrency का मार्केट साल 2021 के दिसम्बर महीने में सबसे निचले स्तर पर रहा। इस महीने कुछ ऐसी खबरें आई, जिससे क्रिप्टो निवेशकों के होश उड़े रहे। लेकिन महीने भर बाद एक बार फिर से Bitcoin की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। 21 दिसम्बर 2021 को Bitcoin का रेट एक बार फिर से 49000 डॉलर को पार कर गया।

18 नवम्बर के बाद से बड़ा उछाल
Bitcoin की कीमतों में बीते कुछ हफ्तों से गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन 21 नवम्बर इसकी कीमत में एक बार उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट की माने तो 21 दिसम्बर की Bitcoin की कीमत 49,331 डॉलर के करीब पहुंच गई। हालांकि कुछ समय बाद इस कॉइन की कीमतों में गिरावट भी देखी गई। 21 दिसम्बर की रात लगभग 9 बजे इस कॉइन की कीमत 48,600 डॉलर के आसपास रही।
5 हफ्तो में 30 फीसदी गिरावट
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Bitcoin का हाई रेट 69000 डॉलर के करीब पहुंच गया था। लेकिन बीते 5 हफ्तों में अगर देखा जाए तो इस कॉइन में गिरावट का दौर जारी रहा। इस दौरान इस कॉइन की कीमत 45000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी। लेकिन 21 दिसम्बर को इस कॉइन में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला।
बता दें कि Bitcoin की तरह ही अन्य कॉइन का हाल भी कुछ यही रहा। सभी कॉइन के रेट दिसम्बर महीने में निचले स्तर पर रहे। लेकिन जानकार बताते हैं कि साल 2022 में बिटकॉइन की कीमतों में एक बार फिर से तगड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। जिससे निवेशक निश्चित ही मालामाल होंगे। बता दें कि क्रिप्टो में निवेश करना जोखिम भरा है। इसलिए यहां निवेश से पहले अच्छी तरह से जांच-परख जरूर करनी चाहिए।