Free Calling: एडवेंचर के शौक़ीन लोगो के लिए यह डिवाइस किसी वरदान से नहीं है कम, बिना Network के 5 KM तक फ्री में कर सकते है बात अगर आप एडवेंचर के शौक़ीन हैं और कुछ हफ़्तों में अपना बैग-पैक कर लेते हैं और ट्रिप पर निकल जाते हैं तो आपको कई चीजें साथ में रखनी होती हैं. इनमें आपका स्मार्टफोन और चार्जर भी शामिल होता है लेकिन कई बार स्मार्टफोन काम करना बंद कर देता है क्योंकि भारत के कुछ इलाकों में नेटवर्क नहीं आता है. ऐसे इलाकों में आप ना तो कॉल कर सकते हैं और ना ही मैसेज कर सकते हैं. ऐसे में आप अगर अपने दोस्तों के साथ आए हैं और उनसे कम्युनिकेट करना चाहते हैं तो आपके लिए मार्केट में एक तगड़ा डिवाइस मौजूद है जो 5 किलोमीटर तक आपको फ्री में बातचीत करवा सकता है. इस डिवाइस की बैटरी लंबे समय तक चार्ज रहती है और आपको इसमें रिचार्ज भी करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Maizic Walkie Talkie UHF Emergency
इस डिवाइस में आपको Alarm, Flash Light, Long Range Communication जैसे सुविधा मिलती है जिसे ग्राहक अमेजन से खरीद सकते हैं. ये असल में वाल वॉकी-टॉकी है, और इसे खरीदने के लिए आपको तकरीबन 1845 रुपये खर्च करने पड़ते हैं और इसमें दो यूनिट्स आपको दिए जाते हैं जिनकी रेंज बेहतरीन होती है. अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इसकी खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं.

इसे तकरीबन 2-5 KM की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है
आपको बता दे इस डिवाइस में आपको कंट्रोलर स्विच तो मिल ही जाता है, साथ ही साथ ये पूरी तरह से वॉटर प्रूफ है जिससे आपको एडवेंचर पर जाने के दौरान इनकी फ़िक्र करने की जरूरत ना पड़े. इनमें आपको इंडिकेटर मिल जाता है साथ ही साथ एक LED Flash Light भी आपको इसमें देखने के लिए मिल जाती है जो बेहद ही दमदार रहती है. Walkie Talkies के साथ ग्राहकों को चार्जर भी दिया जाता है जिन पर रख कर इनकी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे तकरीबन 2-5 KM की रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है.