Adani Transmission Ltd : आज एक ऐसे शेयर से हम आपको रूबरू कराएंगे जिसने महज कुछ साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस शेयर की कीमत कुछ सालों पहले 26 रूपए थी। लेकिन आज यही शेयर 2700 रूपए से ज्यादा कीमत है। ऐसे में यदि 26 रूपए की कीमत में किसी ने इसमें निवेश किया रहा होगा तो आज वह करोड़ों रूपए में खेल रहा होगा।
दरअसल जिस शेयर की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अडानी गु्रप (Adani group) का शेयर है। जिसने महज 7 साल में निवेशकों को छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है। उक्त शेयर अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) का है। इस शेयर की कीमत बीते 7 साल पहले 26.60 पैसे के करीब थी। लेकिन अब इस शेयर की कीमत बढ़कर 2779 रूपए के करीब हो गई है। यानी कि इन 7 सालों में इस शेयर ने करीब 10 हजार से ज्यादे का रिटर्न दिया।

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर प्राइस हिस्ट्री
18 सितंबर 2015 को एनएसई पर Adani Transmission शेयर 26.60 रुपये के स्तर पर था। जो अब बढ़कर 2,779 रुपये (29 अप्रैल 2022) पर पहुंच गया है। इस दरम्यान शेयर ने निवेशकों को 10347.37% का रिटर्न दिया है। 5 साल में यह शेयर 72.55 रुपये (5 मई 2017 को एनएसई) से बढ़कर 2,779 रुपये का हो गया। इस दरम्यान में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 3,730.46% का रिटर्न दिया है। जबकि सालभर में यह शेयर 1,066 रुपये से बढ़कर 2,779 रुपये का हो गया। इस दौरान इसने 160.69% का रिटर्न दिया है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर ने इस साल 2022 में अब तक 60.53% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 13.27% चढ़ा है।
निवेशकों को हुआ करोड़ों का फायदा
Adani Transmission के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में 7 साल पहले 26.60 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक अपने निवेश को बनाए रखते तो आज की तारीख में वह 1 करोड़ रूपए से ज्यादा पैसों का मालिक होता। वहीं, इसी तरह यदि बीते 5 साल पहले किसी ने इस शेयर में 72.55 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढ़कर 38.30 लाख रुपये होता। इसी तरह पिछले 1 साल में 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.60 लाख रुपये होता।
Also Read- Small Business Idea : 20 हजार रूपए लगाकर शुरू करें यह औषधीय खेती, सीधे होगा 3 लाख का मुनाफा
Also Read- Shiba Inu Coin की कीमतों को बढ़ाने कम्युनिटी ने उठाया बड़ा कदम, 24 घंटे में 8 बिलियन टोकन बर्न