4 साल पहले 29 रूपए पर कारोबार कर रहा था यह शेयर, आज है 2200 से ज्यादा कीमत, 1 लाख को बनाया 77 लाख

4 साल पहले 29 रूपए पर कारोबार कर रहा था यह शेयर, आज है 2200 से ज्यादा कीमत, 1 लाख को बनाया 77 लाख

Adani Green Energy : अडानी गु्रप के एक शेयर ने निवेशकों को 4 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। जिस किसी ने भी इस शेयर में साल 2018 में एक लाख रूपए निवेश किया होगा आज उस एक लाख की वैल्यू 77 लाख में बदल गई होगी।

दरअसल अडानी गु्रप के जिस शेयर की हम बात कर रहे हैं वह अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर (Adani Green Energy) है। इस में बीते एक महीने में अच्छा उछाल देखने को मिला है। रिपोर्ट की माने तो 16 जून 2022 को इस शेयर की कीमत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1709.80 पैसे के करीब थी। जो 13 जुलाई 2022 को बढ़कर 2274.15 रूपए के स्तर पर पहुंच गई। जिससे साफ है कि बीते एक महीने में इस शेयर में 550 रूपए की तेजी आई है। बीते 6 दिनों से अडानी ग्रुप के इस शेयर में तेजी देखी जा रही है।

1 लाख को बनाया 77 लाख

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अडानी ग्रीन एजर्नी (Adani Green Energy) के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 22 जून 2018 को अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर की कीमत 29.45 रूपए के करीब थी। तो आज यानी कि 13 जुलाई 2022 को इस शेयर की कीमत बढ़कर 2274.15 रूपए के करीब पहुंच गई है। ऐसे में साल 2018 के दरम्यान यदि किसी ने इस शेयर में एक लाख रूपए निवेश किए होते और उस निवेश को अब तक बनाए रखता तो आज एक लाख की वैल्यू 77.23 लाख रूपए में बदल गई होती।

Also Read- Sara Ali Khan कार्तिक आर्यन को नहीं बल्कि साउथ के इस सुपरस्टार को करना चाहती है डेट, जान्वही कपूर से पूछा क्या..

दो साल में बनाया लखपति

दो साल में भी अडानी ग्रुप एनर्जी शेयर (Adani Green Energy) ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। रिपोर्ट की माने तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10 जुलाई 2020 को इस शेयर की कीमत 372.35 पैसे के करीब थी। तो वर्तमान समय में इस शेयर की कीमत क्या है यह तो हमने आपको पहले ही दिया है। ऐसे में यदि किसी ने एक लाख 2020 के दरम्यान किसी ने निवेश किया होता तो आज एक लाख रूपए की वैल्यू बढ़कर 6 लाख रूपए से ज्यादा के करीब हो गई होती। बात करें इस शेयर के पिछले 52 हफ्ते के हाई एवं लो लेवल की तो हाई 3048 रहा है जबकि लो 860.20 रूपए रहा है।

Also Read- रीवा से बिलासपुर के लिए आज से दोबारा होगी ट्रेन रवाना ट्रेन, 6 मई से थी बंद

Also Read- रीवा नगर निगम चुनाव : EVM में कैद हुआ 13 महापौर, 838 पार्षद उम्मीदवारों का भाग्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *