टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मोहिना सिंह (Mohina Singh) प्रेग्नेंट है। वह मां बनने वाली है। इस बात का खुलासा स्वयं मोहिना सिंह ने पति सुयश रावत (Suyesh Rawat) संग दो तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कर किया। तस्वीर में मोहिना सिंह बेबी बंप फ्लांट करती दिखी।
ये रिश्ता क्या कहलाता सीरियल फेम मोहिना सिंह (Mohina Singh) अब अभिनय की दुनिया से दूर अपनी मैरिड लाइफ में बिजी है। लेकिन वह पर्दे पर भले ही अब नजर न आती हो, लेकिन सोशल मीडिया में वह खासा एक्टिव रहती है। जहां आए दिन वह अपनी एक्टिविटी से अपने फैंस को रूबरू कराती रहती है। मोहिना कभी वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करके फैंस से गॉसिप करती नजर आती हैं।

तो कभी वह हसीन वादियों में सैर करते हुए तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरती है। लेकिन वर्तमान में मोहिना सिंह अपनी दो तस्वीरों को लेकर सुर्खियों है। इस तस्वीर में मोहिना सिंह ने अपना बेबी बंप फ्लांट करके अपने फैंस को गुड न्यूज शेयर की है। मोहिना (Mohina Singh) इस दौरान एक नहीं बल्कि दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में वह पति सुयश रावत संग नजर आ रही हैं। जबकि दूसरी तस्वीर में वह अकेले ही कुर्सी पर बैठी हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में मोहिना सिंह ने लिखा कि एक नई शुरूआत की शुरूआत। सभी के साथ ये गुड न्यूज शेयर कर रही हूं। आगे एक्ट्रेस खुद की प्यारी तस्वीर क्लिक करने वालो को धन्यवाद ज्ञापित करती है।
बधाईयों का लगा तांता
मोहिना सिंह (Mohina Singh) की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनके ढेर सारे फैंस व को-स्टार बधाई दे रहे है। ये रिश्ता क्या कहलाता सीरियल में मोहिना सिंह के भाई का किरदार निभा चुके मोहसीन खान ने कमेंट करते हुए लिखा सबसे खूबसूरत मोही… बधाई हो।

बता दें कि मोहिना सिंह (Mohina Singh) की शादी साल 2019 में उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री व अध्यात्मिक गुरू सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत (Suyesh Rawat) संग हुई थी। शादी के बाद मोहिना सिंह ने अभिनय की दुनिया से हमेशा के लिए दूरिया बनां ली। मोहिना सिंह ने डांस इंडिया डांस रियालिटी शो के जरिए मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। डांस के बाद मोहिना ने कई सीरियल में अभिनय किया। शादी के बाद वह हमेशा के लिए पर्दे से दूर हो गई और फिलहाल अपनी मैरिड लाइफ में बिजी है।