पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता हैं। वह अब तक अपने करियर में तरह-तरह के किरदार निभाते आए हैं। बॉलीवुड के साथ ही अब वह टॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाले हैं। खबर हैं कि साउथ के दिग्गज अभिनेता पवन कल्याण के साथ वह एक फिल्म साइन कर चुके हैं।
अभिनय की दुनिया में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह बॉलीवुड में फिल्मों में अब तक हर तरह के किरदार निभा चुके हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब जल्द ही साउथ सिनेमा में भी अपने अभिनय का दम-खम दिखाते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस बात की पुष्टि अभिनेता द्वारा अभी तक नहीं की गई हैं। लेकिन सोशल मीडिया में जमाने में कोई भी रात छिपती कहां हैं। खबर है कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जल्द ही टॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे। उनकी Bhavadeeyudu Bhagat Singh फिल्म में एंट्री पक्की हो गई हैं। इस फिल्म में लीड रोल साउथ के दिग्गज स्टार पवन कल्याण निभाते हुए नजर आएंगे। अगर यह बात सच है तो निश्चित ही पंकज त्रिपाठी का साउथ सिनेमा में डेब्यू धमाकेदार होगा। क्योंकि पवन कल्याण ऐसे अभिनेता है जिनकी हर फिल्म धमाल मचाती हैं।

बता दें कि पवन कल्याण हाल ही में भीमला नायक जैसी सुपरहिट फिल्म लेकर आए थे। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था। अब एक बार फिर से पवन कल्याण अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। तो वहीं पंकज त्रिपाठी का भी नाम इस फिल्म से जोड़ा जा रहा है। तो वहीं पूजा हेगड़े फीमेल लीड के लिए नाम सामने आ रहा है।
बॉलीवुड में बजा चुके हैं डंका
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपने बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड फिल्मों में अपने नाम का डंका बजा चुके हैं। आज शायद ही कोई ऐसी फिल्म हो जिसमें पंकज त्रिपाठी नजर न आते हो। ऐसे अब जब पंकज त्रिपाठी साउथ सिनेमा की ओर रूख करने जा रहे हैं तो मान जा रहा है कि यहां भी वह धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। बात करें अभिनेता की फिल्मों की तो वह अनगिनत हैं। क्योंकि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बैक टू बैंक फिल्मों में नजर आते ही रहते हैं। हाल ही पंकज त्रिपाठी बंटी और बबली2 फिल्म में नजर आए थे। बालीवुड फिल्मों के अलावा पंकज वेब सिरीज में भी लीड रोल प्ले करके तहलका चुके हैं।