बॉलीवुड के दिग्गज स्टार जैकी श्राफ (Jaicky Shroff) आज अपना 66वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने खुद की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे की बधाई दी है।

जैकी श्राफ (Jaicky Shroff) बॉलीवुड आज के दिग्गज स्टार है। आज जग्गू दादा के पास नाम, पैसा शेहरत की कमी नहीं है। लेकिन कभी वह पैसों की तंगी की वजह से पढ़ाई तक छोड़ चुके थे। 11वीं तक की पढ़ाई करने वाले जग्गू दादा जब जॉब की तलाश में ताज होटल गए थे, तो उन्हें नौकरी नहीं मिली थी। जैकी श्राफ का असली नाम जय किशन काकूभाई श्राफ है। कभी मुम्बई के तीन बत्ती चॉल में रहने वाले जैकी श्राफ को लोग प्यार से जग्गू दादा बुलाते थे। जैकी श्राफ अब तक कई भाषाओं में फिल्में कर चुके हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं जैकी श्राफ को कैसे पहली फिल्म मिली थी।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक दिन जैकी श्राफ (Jaicky Shroff) बस स्टाप पर खड़े थे। तभी वहां एक शख्स पहुंचा। वह जैकी श्राफ की कद काठी देखकर उन्हें मॉडलिंग का ऑफर दे दिया। तो जग्गू दादा ने पूछा पैसे मिलेंगे। यही से जैकी श्राफ ने अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया। मॉडलिंग में कड़ी मेहनत के बाद सुभाष घई ने उन्हें अपनी फिल्म हीरो में साइन कर लिया। यही से जैकी श्राफ का फिल्मी सफर शुरू हुआ। यह फिल्म हिट होने के बाद जैकी श्राफ ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी।
अभिषेक ने विश किया बर्थडे
जैकी श्राफ (Jaicky Shroff) आज जब अपना 66वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। तो इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार बधाई दे रहे है। ऐसे में जूनियर बच्चन ने भी खुद की एक तस्वीर जैकी श्राफ के साथ की शेयर की और उन्हें बर्थडे की बधाई दी। अभिषेक बच्चन की यह तस्वीर किशोरावस्था की है। जिसमें वह कुर्सी पर बैठे हुए हैं। जबकि जैकी श्राफ खड़े हुए हैं। अभिषेक एवं जैकी की यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनके फैंस जैकी श्राफ को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं।
ये है जैकी श्राफ की सुपरहिट फिल्में
जैकी श्राफ (Jaicky Shroff) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। जिसमें राम लखन, त्रिदेव, सौदागर, रंगीला, बार्डर जैसी सैकड़ों फिल्में शामिल हैं।