अब रील में चार चाँद लगा देंगा इंस्टाग्राम का ये नया फीचर्स, यूज करने के लिए फॉलो करना होंगा ये टिप्स……
Instagram : अगर आप इन्स्टाग्राम यूजर हैं और खासतौर से रील बनाने के शौकीन हैं तो खुश हो जाइए क्युंकि रील्स बनाने वालों के लिए कुछ कमाल के फीचर्स लेकर आया है. जिन्हें इस्तेमाल करके आप रील्स में चार चांद लगा सकेंगे. दरअसल पहले यूजर्स को रील एडिट करने के लिए किसी दूसरे एप्लीकेशन का यूज करना पड़ता था हालांकि, अब यूजर्स इस काम को इन्स्टाग्राम पर ही निबटा सकेंगे तो चलिए बताते हैं कैसे इन टूल्स को आप सेटअप कर सकते हैं.
ये फीचर्स हुआ लॉन्च
मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम के द्वारा हाल ही में रील्स क्रिएट करने वालों के लिए स्प्लिट, रिप्लेस और स्पीड जैसे एडिटिंग टूल्स को पेश किया है. इनके जरिए रील्स की एडिटिंग करना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा. खास बात है कि इन टूल्स का यूज करने के लिए आपको एप क्लोज भी नहीं करना पडे़गा. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप इन टूल्स का सेट अप कर सकते हैं.
यह भी जानिए :- घर में चल रही थी शादी की तैयारी और दुल्हन पेपर देने के बहाने हुई गायब, देखिये क्या है पूरा मामला…..
स्प्लिट फीचर्स का यूज

स्प्लिट जैसा नाम से क्लियर है ये टूल रील्स को दो हिस्सों में बांटने के काम आएगा . इसके जरिए रील को दो पार्ट्स में काट सकेंगे साथ ही एडिट भी कर सकेगे.
रिप्लेस टूल
ये टूल एक क्लिप को दूसरे क्लिप को रिप्लेस करने की सुविधा प्रदान करता है. इसका इस्तेमाल एडिट करते वक्त क्लिप का क्रम बदलने के लिए भी किया जा सकता है.

स्पीड टूल
इस टूल के जरिए रील की स्पीड को अपने मनमुताबिक कम या तेज कर सकते हैं.