Desi jugaad अब इस पाइप की देसी जुगाड़ बन्दुक से पलक झपकते ही खेतो से बन्दर और नील गाय हो जायेगे छू मंतर , देखे इस बन्दुक की खासियत जैसा की आप सभी जानते है की खेतो में जंगली जानवर फसल की कितनी नुकसानी करते है ऐसे में उन्हें रातो में खेतो से भागने का आ गया है ये देसी जुगाड़ पाइप की बन्दुक से सारे जानवर खेतो से हो जायेगे नव दो ग्यारा आईये जानते है इस अनोखे देसी जुगाड़ के बारे में।
Desi jugaad अब इस पाइप की देसी जुगाड़ बन्दुक से पलक झपकते ही खेतो से बन्दर और नील गाय हो जायेगे छू मंतर , देखे इस बन्दुक की खासियत

Desi jugaad अब इस पाइप की देसी जुगाड़ बन्दुक से पलक झपकते ही खेतो से बन्दर और नील गाय हो जायेगे छू मंतर , देखे इस बन्दुक की खासियत मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का है। निंबोला क्षेत्र के एक किसान के तीन बेटों ने बेकार पड़े पाइपों के जरिये धमाका बंदूक बना दी। दरअसल, किसान खेतों में सूअर और अन्य जानवरों के घुसने से परेशान था। हर साल उसकी लाखों की फसल खराब हो जाती थी। पटाखे आदि काम नहीं करते थे। इस बंदूक से ऐसा धमाका होता है कि जानवर डरके भाग जाते हैं। बता दें कि यह बंदूक बनाने वाले मनोज जाधव 8वीं, पवन जाधव 7वीं तक पढ़े हैं। सिर्फ जितेंद्र पवार ग्रेजुएट हैं। इसकी आवाज 2 किमी तक सुनाई पड़ती है।
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad : बिजली बार-बार कटने से परेशान गांव के लाल ने बाइक का जुगाड़ कर निकाल लिया ट्यूबवेल से पानी, देखे ये अनोखा जुगाड़
देसी जुगाड़ बन्दुक से पलक झपकते ही खेतो से बन्दर और नील गाय हो जायेगे छू मंतर

बेसहारा पशुओं से परेशान किसानों ने फसलों के नुकसान की फरियाद हर किसी को सुनाई पर कोई निष्कर्ष न निकलते देख आवश्यकता आविष्कार की जननी कहावत को चरितार्थ कर दिया। क्षेत्र के फरीदहा में किसानों ने खेतों से पशुओं को भगाने के लिए ‘किसान गन’ का निर्माण किया है। इसके तेज धमाके भरे आवाज से पांच सौ मीटर दूर तक के पशु खेतों से दूर भाग रहे हैं और रात्रि के समय यह जुगाड़ू गन एक किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है। खास यह कि केवल आवाज निकलने से किसी प्रकार का कोई खतरा किसी को नहीं है।
Desi jugaad कैसे करे इस पाइप बन्दुक का इस्तेमाल देखे
एक छोटा सा दाने बराबर का कार्बाइड का टुकड़ा दोनों पाइप के बीच बने छिद्र में डालने के उसमे दो चार बून्द पानी डाला जाता है उसके बाद में बन्दुक में पानी डालते से उसमे से गैस बनने लगती है अब उस छोटे से छेद को जिसमे से काबाईड का टुकड़ा डाला था और पानी उसे पाइप के टुकड़े की क्लिप से ढक दिया जाता है
उसके बाद गैस बनने का इंतजार करना होता है थोड़ा सा उसके बाद गैस बनने के बाद में गन के नीचे लगे गैस लाइटर को जलाने के बाद निकली चिंगारी गैंस से मिलकर धमाका कर देती है।
आपको बता दे की इसे उपयोगी करना बेहद आसान है ये कोई जानलेवा बन्दुक नहीं है बलकि बेहद साधारण बन्दुक है जिसे आप आसानी से उपयोगी में ला सके है और अपने खेतो में जानवर भागने के लिए उपयोगी कर सकते है इस बन्दुक के उपयोग करने पर जो धमाका होता है उससे जंगली जानवर डर के भाग जाते है