Saturday, December 9, 2023
HomeTeach & Gadgetअब AC- कूलर को कहे टाटा बॉय-बॉय! आ गयी नई बेडशीट, बेड...

अब AC- कूलर को कहे टाटा बॉय-बॉय! आ गयी नई बेडशीट, बेड पर बिछाते ही देगी शिमला जैसी ठंडक

Cooling Gel Mettress: अब AC- कूलर को कहे टाटा बॉय-बॉय! आ गयी नई बेडशीट, बेड पर बिछाते ही देगी शिमला जैसी ठंडक .आग उगलते सूरज ने तो इस बार ऐसी तपिश दी है की हर कोई एसी और कूलर लेने के लिए दौड़ पड़े है. और इन दिनों इनकी कीमते भी सातवे आसमान पर पहुंच गयी है. एसी की बढ़ी हुयी कीमतों के कर बहुत से लोग इन्हे खरीद नहीं पाते है. अगर आप भी बढ़ते हुए बिजली के बिल से परेशान हैं तो आपकी इस टेंशन को हम खत्म कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे आइडिया के बारे में बताएंगे जिसके बारे में सुनकर आप काफी खुस हो जाएगी जो आपको गर्मी से मुक्ति भी दिलाएगा आपके बजट में भी है. आपको बता दे की इन दिनों मार्केट में AC-कूलर की छुट्टी करने एक चादर आ गई हैं,जो पलंग पर बिछाते ही कमरे को कर देगी ठंडा। आइये जाने उसके बारे में

Cooling Gel Mettress की कीमत

आपको बता दे की इस चादर का नाम Cooling Gel Mettress है. जिसे आप यह ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आसानी से खरीद सकते है।यह ac और कूलर की छुट्टी कर देगी। इस कूलिंग चादर को आप Amazon से काफी कम कीमत पर खरीद सकते है। वैसे तो इसकी कीमत 1500 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 699 रुपये में उपलब्ध है. चादर पर आपको भारी डिस्काउंट मिल रहा है. जल्द ही ख़रीदे यह आपको दिलाएगी गर्मी से छुट्टी।

यह भी पढ़े: iPhone छक्के छुड़ाने मार्केट में उतरेगा Nokia का यह धाकड़ स्मार्टफोन, बेहतरीन कैमरा और लाजवाब फीचर्स से छोरियों के दिलो पर करेगा राज

इस तरह करेगी यह चादर काम

आप आपके मन में यह ख्याल आया होगा की यह चादर ठंडी हवा कैसे दे सकता है? ऐसा कैसे संभव है। लेकिन आपको बता दें, की इसमें जेल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इस चादर को सॉकेट में लगाते ही यह मिनटों में चादर को ठंडा कर देता है. आपको बता दे की यह चादर कंपन्न नहीं करती है और साइलेंट काम करती है. ध्यान रखें कि चादर गंदी होने पर सूखे कपड़े से साफ करना पड़ेगा. अगर आप इसे गीले कैसे से साफ करोगे तो यह ख़राब हो जाएगी।

अब AC- कूलर को कहे टाटा बॉय-बॉय! आ गयी नई बेडशीट, बेड पर बिछाते ही देगी शिमला जैसी ठंडक

गन्दी चादर को सूखे कपडे से करे साफ़

अगर कसी वजह से आपकी चादर ख़राब हो गयी है तो आप इसे सूखे से पोंछ सकती है। लेकिन यद्अ रहे आपको इसे साफ़ करें के लिए गीले कपडे का उपयोग नहीं करना है। अगर आपने गीले कपड़े का इस्तेमाल किया तो चादर खराब हो सकती है और ठंडी हवा नहीं दे पाएगा. इसलिए इसे साफ करने के लिए सूखे कपड़े का ही उपयोग करे।

यह भी पढ़े: कच्ची पक्की सड़कों पर फर्राटे भरने आ रही TATA की यह तगड़ी SUV, धांसू फीचर्स और बेजोड़ मजबूती से जीतेगी सबका दिल

बेहतरीन ठंडक देगी यह चादर

बढ़ती हुयी गर्मी के लिए बेहद कारगर साबित होंगी यह कार। लेकिन अगर फिर भी आपको ज्यादा गर्मी लगती है तो आप पंखा ऑन करके सोते हैं तो यह चादर आपके काम की हो सकती है. चादर इतनी ठंडक देती है कि हो सकता है आपको रजाई की जरूरत पड़ जाए. यह चादर आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group