Wednesday, May 31, 2023
HomeENTERTAINMENTAashram 3: Bobby Deol के साथ bold सीन देने के पहले Esha...

Aashram 3: Bobby Deol के साथ bold सीन देने के पहले Esha Gupta की ऐसी हो गई थी हालत, अकेले में जाकर बॉबी से की थी यह खास बातचीत

Aashram 3: Bobby Deol के साथ bold सीन देने के पहले Esha Gupta की ऐसी हो गई थी हालत, अकेले में जाकर बॉबी से की थी यह खास बातचीत बॉलीवुड की तर्ज पर ही ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म आ चुका है जिसमें अब बॉलीवुड के नामी कलाकार भी अपनी रूचि लेते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल कई नामी कलाकार जैसे शाहिद कपूर और बॉबी देओल जैसे अभिनेता अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रहे हैं। पिछले साल एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम में भी बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता थे जिनमें ईशा गुप्ता का नाम भी शामिल होता है। ईशा गुप्ता ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बना ली है और इस वेब सीरीज में उन्होंने बॉबी देओल के साथ हद से ज्यादा हॉट सीन दिए थे। आइए आपको बताते हैं बॉबी देओल के साथ इस सीन को देने के पहले कैसे ईशा देओल ने उनसे खास बात भी की थी जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में सबके सामने किया है।

Aashram 3: Bobby Deol के साथ सीरीज में काम करने को लेकर ईशा गुप्ता थी बेहद उत्सुक

यह भी पढ़े : – Black Coffee Benefits: ब्लैक कॉफी पीने के ये फायदे जानते ही हो जायेगी बल्ले बल्ले, गौर से देखे इन फायदो को…..

एम एक्स प्लेयर पर पिछले साल जब आश्रम वेब सीरीज प्रसारित हुआ था तब उसमें काम करने वाले अभिनेता बॉबी देओल का कद तो बॉलीवुड में पहले से ही बड़ा था लेकिन उसके अलावा उनके साथ ईशा गुप्ता ने भी काम किया था। ईशा गुप्ता और बॉबी देओल की एक साथ यह पहली वेब सीरीज थी जिसमें इन दोनों ने एक दूसरे के साथ बहुत ज्यादा रोमांटिक सीन किए है। ईशा गुप्ता का कहना था कि उन्हें जब यह रोल ऑफर किया गया था तब बॉबी देओल का नाम सुनकर वह बहुत ज्यादा डर गई थी लेकिन आइए आपको बताते हैं इस दृश्य को फिल्माने के पहले इन दोनों की प्राइवेट चैट में क्या बातें हुई थी जिसका जिक्र भी उन्होंने सबके सामने किया है।

Aashram 3: Bobby Deol के साथ bold सीन देने के पहले Esha Gupta की ऐसी हो गई थी हालत, अकेले में जाकर बॉबी से की थी यह खास बातचीत

यह भी पढ़े : – Toyoya के पीठ में छुरा मारने के लिए मारुती ने डाला फासा, ये धाकड़ SUV दमदार इंजन के साथ करी लांच स्टेंडर्ड फीचर्स देख Innova को भी आ गए चक्कर

Aashram 3: Bobby Deol के साथ bold सीन देने के पहले Esha Gupta की ऐसी हो गई थी हालत, अकेले में जाकर बॉबी से की थी यह खास बातचीत बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने जीवन की सच्चाई को बताया है जिसमें पहली बार वह बॉबी देओल के साथ काम कर रही थी। ईशा ने बताया कि बॉबी के साथ काम करने में उन्हें काफी डर लग रहा था क्योंकि वह एक सीनियर कलाकार हैं और इसी वजह से उन्हें ऐसा दृश्य देने में डर लग रहा था इसी वजह से बॉबी देओल के नंबर पर उन्होंने मैसेज करके अपनी परेशानी भी बताई जिसके बाद बॉबी ने यह बताया कि आप पर्दे पर बस अपनी अदाकारी दिखाओ और बाकी ज्यादा मत सोचो। ईशा ने कहा कि बॉबी एक मंझे हुए कलाकार हैं और उन्होंने बहुत शानदार तरीके से मेरा हौसला बढ़ाया जिसके बाद उन्होंने पर्दे पर उनके साथ ऐसे दृश्य किए जिसे देखकर ही लोगों का तापमान बढ़ जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group