Thursday, June 1, 2023
HomeAutomobileआप की गर्लफ्रेंड से नाराज है तो उसे मनाने के लिए आज...

आप की गर्लफ्रेंड से नाराज है तो उसे मनाने के लिए आज ही लाये ये Electric Bullet, मार्केट में बवाल मचाने आई ये Electric Bullet……..

आप की गर्लफ्रेंड से नाराज है तो उसे मनाने के लिए आज ही लाये ये Electric Bullet, मार्केट में बवाल मचाने आई ये Electric Bullet……..

Royal Enfield के CEO सिद्धार्थ लाल ने ऑफिसियल घोषना करते हुए कहा की Royal Enfield स्पेनिश कंपनी स्टार्क फ्यूचर (Stark Future) के साथ मिलकर Electric Bullet पर काम कर रही है।

लंबे समय से Royal Enfield के इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में लॉन्च को लेकर तरह-तरह की चर्चाए सुनी जाती रही है। बता दें की Electric Bullet से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब उन रिपोर्ट्स पर अपनी सहमती जताते हुए रॉयल एनफील्ड ने भी ने इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है।

वार्षिक नतीजों की घोषणा करते हुए रॉयल एनफील्ड के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की उनकी कंपनी फिलहाल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। जिसे स्टार्क फ्यूचर (Stark Future) नाम की एक स्पेनिश कंपनी के साथ मिलकर डिज़ाइन और डेवलप किया जा रहा है। रॉयल एनफील्ड कुछ दिन पहले ही स्टार्क फ्यूचर (Stark Future) में 5 करोड़ यूरो यानी लगभग 448.29 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बाजार में कब आएगी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है। हालांकि, कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल के बयानों से ये उम्मीद लगाया जा रहा है की अगले कुछ सालों में लॉन्च हो सकती है। सिद्धार्थ लाल ने कहा की ‘ कंपनी स्टार्क फ्यूचर (Stark Future) के साथ मिल कर काम कर रही है, और जल्द ही इस संबंध में महत्वपूर्ण सफलता देखने को मिल सकती है”।

यह भी जानिए :- गर्मी में आपके भी बालो से आती है पसीने की बदबू, तो शेम्पू के साथ लगाए यह चीज आपके बालो से बदबू कभी नहीं आएँगी……

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक स्पेसिफिकेटिंस

रॉयल एनफील्ड इन-हाउस बैटरी और मोटर्स के निर्माण को लेकर रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) कर रही है। ऐसे में उम्मीद है की कंपनी जल्द ही अपना खुद का बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (Battery Management System) वाली बाइक्स पेश कर सकती है। रॉयल एनफील्ड, इलेक्ट्रिक बुलेट के निर्माण के लिए वर्तमान में विभिन्न कंपनियों के साथ टाई-अप कर रही है। साथ ही इलेक्ट्रिक बुलेट के पार्ट्स -पुर्जो के निर्माण के लिए नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी स्थापित कर रही है। Royal Enfield का पहला Electric Bike लेटेस्ट फीचर्स के साथ नियो रेट्रो डिजाइन पर बेस्ड हो सकता है।

हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपना नया बाइक मॉडल हंटर 350 और सुपर मेटियोर 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। हंटर 350 अपने डिजाइन और आरामदायक राइडिंग के लिए पहले ही बाजार में लोकप्रिय हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर फ्लैगशिप क्रूजर बाइक सुपर मेटियोर 650 भी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। इस संदर्भ में रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बी गोविंदराजन ने कहा, ‘हंटर 350 और सुपर मेटियोर 650 के लॉन्च के साथ रॉयल एनफील्ड कम्युनिटी और मजबूत हुई है।

यह भी पढ़े :- पैरो की की खूबसूरती बड़ा देती है ये फैंसी पायल, देखिये एक क्लिक पर सभी खूबसूरत डिजाइन…..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group