आम बेचने के लिए बच्चे ने लगाया गजब का जुगाड़, ये निराला अंदाज कर देगा आपको हैरान

0
46

आम बेचने के लिए बच्चे ने लगाया गजब का जुगाड़, ये निराला अंदाज कर देगा आपको हैरान अगर आप एक व्यापारी हैं तो आपको खुद का सामान बेचना आना चाहिए और खुद के व्यापार बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं। आज के इस कॉम्पिटिशन के दौर में दुकानदारी करना इतना आसान काम नहीं है।

यह भी पढ़े- महंगे स्मार्टफोन को Bye Bye करने आया Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स और कैमरा क्वालिटी कर देंगे आपको खुश

आम बेचने के लिए बच्चे ने लगाया गजब का जुगाड़

सोशल मीडिया पर आए दिन ग्राहकों को लुभाने के तरीके अक्सर वायरल होते रहते हैं। कई लोग अपनी दुकान पर ग्राहकों को बुलाने के लिए स्पीकर लगाते हैं तो कई ऐसे होते हैं कि जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगा देते हैं, लेकिन एक छोटे से बच्चे ने अपनी दुकान की मार्केटिंग करने के लिए नया तरीका निकाला, जिसे लोग बेहद ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- युवा दिलो की धड़कन बना Splendor का XTEC मॉडल, लल्लनटॉप फीचर्स और शानदार माइलेज से देगा Honda को मात

बच्चे का निराला अंदाज देख घूम जायेगा आपका दीमक

वायरल हो रहे वीडियो मे आप देख सकते हैं की एक बच्चा सड़क के किनारे खड़े होकर ग्राहकों को बुलाने का नया देसी तरीका ढूंढ निकाला है. हालांकि, जब वह ऐसा कर रहा था तो सामने खड़े एक शख्स ने अपनी गाड़ी से पूरी घटना अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली |दरअसल, वह बच्चा साउथ इंडियन का पॉपुलर सॉन्ग पर डांस कर रहा था. डांस करते वक्त वह सड़क पर गुजरने वाले गाड़ियों को इशारे से अपनी दुकान पर बुला रहा था और कहना चाह रहा था कि उसकी दुकान पर आकर आम खरीद ले. बच्चे ने सड़क के किनारे आम का ठेला लगा रखा है।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

जब वह बच्चा अपने आमों को बेचने के लिए डांस कर रहा था, तो एक गाड़ी किनारे आई लेकिन वह फिर आगे निकल गई. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को लोग बेहद ही पसंद कर रहे है. वीडियो को ट्विटर पर @KodaguConnect ने शेयर किया है और इसे अब तक 17 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है |

कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. हालांकि, कैप्शन में बच्चे के बारे में जानकारी दी. यूजर ने लिखा, “मैसूर-मडिकेरी नेशनल हाईवे स्थित येलावल में एक लड़का आम की गाड़ी के पास मोटर चालकों (ग्राहकों) का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है. आम के मौसम में इस तरह की दर्जनों गाड़ियां इस इलाके में कतार में लगी रहती हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here