Saturday, November 25, 2023
HomeTechnologyअगर आपका Cooler भी नहीं दे रहा ठंडी और तेज हवा तो...

अगर आपका Cooler भी नहीं दे रहा ठंडी और तेज हवा तो करे ये सेटिंग हो जायेगा पहले से भी तेज़ AC को करेगा फेल …..

अगर आपका Cooler भी नहीं दे रहा ठंडी और तेज हवा तो करे ये सेटिंग हो जायेगा पहले से भी तेज़…..

हिंदी न्यूज़ 11 अपडेट : गर्मियां शुरू हो चुकी है और अब घरों में कूलर का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने से पहले आपको मामूली सी सेटिंग्स कर देनी चाहिए जिससे कूलर अपनी दोगुनी क्षमता से काम करने लगेगा और कूलिंग बेहतरीन हो जाएगी.

Cooler बूस्टिंग ट्रिक : गर्मियों को देखते हुए अगर आपने अभी-अभी कूलर निकाला है और इसे चला कर भी देख लिया है लेकिन इसकी कूलिंग काफी कम है तो अब आपको आनन-फानन में नया कूलर खरीदने की जरूरत नहीं है. दरअसल कोई भी कूलर जैसे लंबे समय तक इस्तेमाल ना किया गया हो उसमें ऐसा देखने को मिलता है कि जब आप इसे चलाते हैं तो वह ठंडक नहीं देता है.

तो इसके लिए आज हम कुछ सेटिंग्स लेकर आए हैं. इन सेटिंग्स को जानने के बाद आपको ठंडक के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और पुराना कूलर भी ऐसी दोगुनी ताकत से ठंडक फेकेगा कि आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे.

Cooler Boosting

कूलर खस की घास बदलना सबसे जरूरी

खस की घास किसी भी कूलर में सबसे जरूरी होती है क्योंकि जब पानी इस पर गिरता है और हवा अंदर आती है तभी आपको ठंडक महसूस होती है लेकिन कई बार आप ऐसा करते हैं कि इन्हें बदलवाना भूल जाते हैं. पुरानी घास लगवाने पर यह ठीक तरह से काम नहीं करती है और आपको ठंडक नहीं मिल पाती है लेकिन आप जब नई घास लग जाते हैं तब ठंडक काफी ज्यादा होती है.

यह भी पढ़िए :- SPLENDOR और PLATINA की बढ़ गयी टेंशन HONDA ने लॉन्च की 100CC की नयी धाकड़ बाइक, माइलेज में प्लैटिना को भी करेगी फेल!

वाटर पंप की जांच है जरूरी

कूलर में इस्तेमाल होने वाला पंप आमतौर पर 1 साल ही चल पाता है और खराब हो जाता है ऐसे में जब सीजन की शुरुआत होती है आपको एक नया पंप खरीद लेना चाहिए जो ₹200 से लेकर ₹300 के बीच उपलब्ध है. इस पंप की पावर ही डिसाइड करती है की ठंडक इतनी ज्यादा होगी. अगर इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं है तब तो आप पुराना पंप इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन थोड़ी बहुत दिक्कत होने पर भी आपको इसे बदलवा लेना चाहिए.

डीप क्लीनिंग

सीजन शुरू होते ही आपको सबसे पहले अपने कूलर की डीप क्लीनिंग करनी चाहिए और इसमें जमा गंदगी को निकल पाना चाहिए और हो सके तो इसे साफ करने के बाद कुछ देर धूप में रखना भी चाहिए इससे अंदर मौजूद बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं.

मेन फैन की सर्विसिंग है जरूरी

मेन फैन की सर्विसिंग ज्यादातर लोग नहीं करवाते हैं जिसकी वजह से बीच सीजन में ही फैन दिक्कत करने लगता है. इस दिक्कत की वजह से कूलिंग प्रभावित होती है और जरूरत के मुताबिक ठंडक नहीं मिलती है. सीजन शुरू होते इसकी सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए

यह भी पढ़िए :- MS DHONI की मृ’तक प्रेमिका प्रियंका झा दिखती थी बेहद खूबसूरत, खूबसूरती के आगे फ़ैल है बॉलीवुड की हसीनाएं, देखिये तस्वीरें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group