Aadhaar Card Update: इस आसान तरीके से मोबाइल नम्बर को आधार से करे अपडेट आप के भी पुराने नम्बर से आधार कार्ड लिंक है और आपने नया नम्बर बदल दिया ऐसे में उन्हें अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करना पड़ता है. उसमे में से एक है आधार कार्ड से जुड़ा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर.आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपडेट करवा सकते हैं.

जाने क्या है आसान तरीका सबसे पहले आधार से जुड़े नंबर को अपडेट करने के लिए पहले uidai.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद Locate Enrollment Center पर क्लिक करें
यह भी पढ़े- लखपति बनने का सुनहरा मौका, अमूल दूध की फ्रेंचाइजी लेकर कमाए हर महीने लाखो रुपये

फिर आप अपने पास के किसी आधार केंद्र जाइये और वहां आधार हेल्प एग्जीक्यूटिव से मिलें. इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के बाद इसे सब्मिट कर दें.
यह भी पढ़े- फिर सड़को पे गरज रही है TVS की Ronin, बुलेट का तगड़ा अल्टरनेटिव, जाने इसमें क्या है खास

Aadhaar Card Update: 50 रुपये का शुल्क देना होगा
फिर इसके बाद आपके मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क देने के बाद आपको एक Update रिक्वेस्ट नंबर (URN) की पर्ची दी जाएगी.

Aadhaar Card Update: इस तरह से करे चेक
फिर आप नंबर चेंज होने का स्टेटस आप myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर Check कर सकते हैं. यहां आपको Check Enrollment में जाकर आधार से जुड़े नंबर के बदलाव का status देख पाएंगे.ध्यान रखें कि UIDAI 90 दिन के अंदर अपने डेटाबेस में अपने नए नंबर को Update कर देगा.