सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट से होती है। वह सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के साथ अपने हर पल की जानकारी पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन इसी बीच एक्टर पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. बिग बी के घर के एक खास सदस्य का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि उनके दिल का बेहद करीबी और खास दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा। इससे वह बेहद दुखी हैं। यह कोई और नहीं बल्कि उनका पसंदीदा कुत्ता है। उसने अपने कुत्ते के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वह अपने कुत्ते को गोद में लिए प्यार से देख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ही बिग बी ने अपने पालतू कुत्ते की मौत की खबर भी अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘हमारी एक छोटी सी दोस्त, काम के पल। फिर वे बड़े हो जाते हैं। और एक दिन छोड़ दो। इसके साथ ही उन्होंने रोते हुए इमोजी भी बनाया है। फैंस इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए अपनी राय देते नजर आ रहे हैं. इस खबर से दुखी हूं।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘उंचाई’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सूरज बड़जाटिया ने लगभग सात साल बाद ‘उंचाई’ से निर्देशन में वापसी की है। उनकी यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. 11 नवंबर को रिलीज हुई चार दोस्तों की इस कहानी में लोगों ने राजश्री फिल्म्स का स्वाद चखा। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के अलावा, फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोग्पा के साथ-साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं।
Also Read- Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, बताया क्यों की जया बच्चन से शादी