LIC देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है। जो हर वर्ग के लिए प्लान पेश करती है। ऐसा ही एक प्लान 71 रूपए का है। जिसमें 48 लाख तक का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
LIC पर देश का एक बड़ा तपका भरोसा करता है। एलआईसी हर वर्ग के लिए तरह-तरह के पॉलिसी प्लान पेश करती है। एलआईसी के आज ऐसे ही प्लान के बारे में जानेंगे। जिसे लेने पर ढेर सारी सुविधाएं मिलती है। इस प्लान में महज 71 रूपए निवेश करके 48 लाख तक का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है।
LIC न्यू एंडोमेंट प्लान
इस प्लान में निवेश के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 52 साल निर्धारित की गई है। यदि इस प्लान में कोई करियर के शुरूआत में निवेश करता है तो भविष्य में उसे मोटी रकम प्राप्त हो सकती है। जिसका उपयो वह किसी भी काम में कर सकता है। इस प्लान के तहत इंश्योरेंस भी दिया जाता है।
कितना देना होगा प्रीमियम
LIC Plan : यदि आप 18 साल की आयु में 10 लाख रूपए का सम अश्योड प्लान लेते हैं तो इसकी अवधि 35 साल होगी। जिसमें पहले साल 26,534 रूपए का सालाना प्रीमियम देना होगा। तो वहीं दूसरी साल आपको 25,962 रूपए का प्रीमियम भुगतान करना होगा। यदि आप 71 रूपए प्रतिदिन बचत करते हैं तो आपको 48.75 लाख रूपए की राशि मैच्योरिटी में प्राप्त हो सकती है।
इस पॉलिसी में अच्छी बात यह है कि यदि पॉलिसी होल्डर की बीच में ही मौत हो जाती है तो नॉमिनी को इंश्योरेंस का पैसा दिया जाता है। कंपनी द्वारा नॉमिनी को 10 लाख 45 हजार रूपए से लेकर 48 लाख 75 हजार के बीच राशि का भुगतान करता है। ज्ञात हो कि प्रीमियम के रूप में पॉलिसी धारक को महज 9,09,242 रूपए ही देने होंगे और मैच्योरिटी पर 48, 75,000 रूपए मिलेगा।
Also Read- Gold Jhumka : फैंसी डिजाइन वालें राजपूती झुमके आपके कानों की बढ़ा देंगे शोभा, देखें आकर्षक डिजाइन