यदि आप फोटोग्राफी के लिए पावरफुल कैमरे से लैस स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Oppo F17 Pro पर एक नजर आप डाल सकते हैं। क्योंकि यह 6 पावरफुल कैमरे से लैस एक स्मार्टफोन है। इन दिनों फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 9000 रूपए की बंपर छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह फोन एक ही वैरिएंट 8GB रैम व 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत 25,990 रूपए है। जिस पर इन दिनों 34 फीसदी की बंपर छूट दी जा रही है। इस छूट के बाद Oppo F17 Pro स्मार्टफोन को 16,990 रूपए में सेल किया जा रहा है।
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आता है। जिसमें ब्लैक, ब्लू व व्हाइट शामिल है। यह फोन काफी पतला व हल्का है। फोन का वजन 164 ग्राम है। जबकि मोटाई 7.48 एमएम है।
क्या है फोन में फीचर्स
Oppo F17 Pro के फीचर्स की बात करें तो 6.43 इंच का HD+ डिस्प्ले + सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। फोन में डुअल पंच होल डिजाइन और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसी तरह बेस्ट फोटोग्राफी के लिए फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं। 2 फ्रंट कैमरा व 4 रियर कैमरा। जिसमें 16 व 2 एमपी फ्रंट कैमरा है। जबकि 48, 8, 2, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे से 4के वीडियो रिकार्डिंग की जा सकती है।
ये है कमाल का फीचर्स
ओppo F17 Pro स्मार्टफोन में एक कमाल का फीसर्च यह दिया गया है कि इसे 5 मिनट क्विक चार्ज पर पूरे 4 घंटे का टॉकटाइम प्रदान किया जा सकता है। फोन में पावर के लिए 4015 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में कई अन्य कमाल के फीचर्स दिए गए है जिसकी जानकारी विधिवत फ्लिपकार्ट पर विजिट करके ली जा सकती है।
Also Read- सरकार इन लोगों को देगी सालाना 36000 रूपए, जाने आवेदन की प्रक्रिया
Also Read- SBI ने पेश किया कमाल का ऑफर, अब घर बैठे हर कोई कमा सकेंगे महीने के 60 हजार रूपए
Also Read- Business Idea : कम पूंजी से शुरू करें यह बिजनेस, कुछ महीनों में होगी लाखों में कमाई