Sunday, September 17, 2023
HomeTrending90 पेटी कैश जूतों में छुपा ले गया नोट छापने वाला कर्मचारी,...

90 पेटी कैश जूतों में छुपा ले गया नोट छापने वाला कर्मचारी, ऑफिस और घर में छुपा रखे थे नोटों के बंडल

90 पेटी कैश जूतों में छुपा ले गया नोट छापने वाला कर्मचारी, ऑफिस और घर में छुपा रखे थे नोटों के बंडल मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित बैंक नोट प्रेस के एक अधिकारी के दफ्तर और घर से 90 लाख 49 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। बैंक नोट प्रेस थाने के प्रभारी उमराव सिंह ने आईएएनएस से कहा कि शुक्रवार सुबह प्रेस में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को डिप्टी कंट्रोल अधिकारी मनोहर वर्मा की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। उसके जूतों की तलाशी में दो सौ के नोट की गड्डी निकली।

90 पेटी कैश जूतों में छुपा ले गया नोट छापने वाला कर्मचारी, ऑफिस और घर में छुपा रखे थे नोटों के बंडल

यह भी पढ़े : – भेल पूरी को बनाते वक्त पैरो से रौंदते हुए वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखने के बाद नहीं होगा कभी भेल खाने का मन , देखे वायरल वीडियो

सिंह ने बताया कि वर्मा के दफ्तर और घर की तलाशी ली गई तो कुल 90 लाख 49 हजार रुपये की रकम बरामद की गई। वर्मा के दफ्तर और घर से बरामद रकम में 500 रुपये और 200 रुपये के नोट ही हैं, जिनकी छपाई इस बैंक नोट प्रेस में होती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्मा के ऑफिस से 26 लाख 49 हजार रुपये मिले, तो घर से 64 लाख रुपये की बरामदगी हुई। वर्मा को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 22 तारीख तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

EMI वालों को जून में मिलेगी बड़ी खुशखबरी EMI people will get great news in June

यह भी पढ़े : – Bollywood के मशहूर विलेन अमरीश पुरी की बेटी है बेहद खूबसूरत नम्रता की नशीली आँखे देख मदहोश हो जाते है दीवाने

आरोपी ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान स्वीकार किया कि उसकी पदस्थापना कंट्रोल सेक्शन में अप्रैल में हुई थी। लेकिन नोट की चोरी उसने पिछले तीन माह से ही शुरू की थी। उसे जब मौका मिलता, वह अपनी शर्ट व जूते में नोट छुपाकर ले जाता था। जूतों में वह खास तरह से नोट की गड्डी को फंसाता था, ताकि चलने में दिक्कत न हो और कोई उसकी चाल से शक भी न कर सके। उमराव सिंह ने बताया है कि आरोपी के पास से जो नोट बरामद हुए हैं, उनमें कुछ तकनीकी खामियां हैं, मगर उन्हें बाजार में आसानी से चलाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group