मैनचेस्टर। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच में भारत एक बड़ा स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना शानदार शतक पूरा कर लिया है। बताते चले कि रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है।
रोहित का ये इस वर्ल्ड कप में जहां दूसरा शतक है, वहीं वनडे करियर का ये उनका 24वां शतक है। क्रिकेट के शुरूआती समय में रोहित शर्मा जबर्दस्त लय में दिखाई दिए और उन्होंने चौके के साथ खाता खोला। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को काफी आसानी से खेला। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक को जरा भी हावी नहीं होने दिया और इन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इससे पहले उन्होंने अपने अर्द्धशतक में केवल 34 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौकों और 2 छक्के लगाए। रोहित तो धमाकेदार बल्लेबाजी ही कर ही रहे थे, लेकिन राहुल ने भी मजबूत बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। राहुल अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाए। हालांकि राहुल अपनी इस पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके और 57 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने 78 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। राहुल को वहाब की गेंद पर बाबर ने कैच किया। राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की शानदार साझेदारी की। इस जोड़ी ने भारत को वो शुरुआत दी, जिसकी टीम को बहुत जरुरत थी। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच से पहले हल्की बूंदा-बांदी हुई लेकिन यह थोड़े समय में ही बंद हो गई। भारत ने एक बदलाव कर चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया। शनिवार को भी मैनचेस्टर में बारिश हुई थी जिसके चलते मैदान का कुछ हिस्सा गीला था। भारत वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में कभी भी पाकिस्तान से हारा नहीं है। भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में 6 बार आपस में भिड़े और हर बार टीम इंडिया विजयी हुई है। भारत इस वर्ल्ड कप में द. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। भारत 3 मैचों में 5 अंकों से साथ चौथे क्रम पर हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी और वह चार मैचों के बाद 3 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें क्रम पर हैं।