Sachin Tendulkar Anjali Mehta Love Story: 6 साल बड़ी अंजलि को सचिन तेंदुलकर आखिर कैसे दे बैठे अपना दिल, जानिए मज़ेदार लव स्टोरी छोटी उम्र में बड़े कमाल करने वाले सचिन तेंदुलकर को 17 साल की उम्र में ही अपना प्यार भी मिल गया था. एयरपोर्ट पर जब सचिन से 6 साल बड़ी अंजलि ने उन्हें पहली बार देखा तो इस क्यूट से घुंघराले बालों वाले लड़के पर अपना दिल हार बैठीं. सचिन तेंदुलकर से मिलने के लिए अंजलि इतनी दीवानी थीं कि भेष बदलकर उनके घर जा पहुंची थीं. हालांकि, भेष बदलकर घर आने का प्लान सचिन तेंदुलकर ने ही बनाया था, ताकि वह अंजलि को अपने घरवालों से भी मिला दें और खुद भी उनसे मिल लें. हालांकि, इस पहली मुलाकात की उनकी चोरी पकड़ ली गई.

सचिन तेंदुलकर की वाइफ का नाम अंजलि तेंदुलकर है. अंजलि तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर से उम्र में तकरीबन 6 साल बड़ी हैं, लेकिन क्या आप दोनों की लव स्टोरी जानते हैं?

सचिन तेंदुलकर और अंजलि पहली बार एयरपोर्ट पर मिले थे. उस वक्त मास्टर ब्लास्टर इंग्लैंड लौटे थे, जबकि अंजलि अपनी मां को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट गईं थीं.

सचिन तेंदुलकर और अंजलि पहली ही मुलाकात के बाद एक-दूसरे दिल दे बैठे. हालांकि, अंजलि मेडिकल स्टूडेंट थीं, पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा लगाव होने के कारण उन्हें क्रिकेट के बारे में बहुत ज्यादा पता नहीं था.

सचिन तेंदुलकर से मिलने के बाद अंजलि ने क्रिकेट में दिलचस्पी लेना शुरू किया. दोनों एक-दूसरे को तकरीबन 5 साल तक डेट करते रहे. इसके बाद सचिन तेंदुलकर और अंजलि ने शादी करने का फैसला किया.

सचिन और अंजलि ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 24 मई 1995 को शादी कर ली. शादी के तकरीबन दो साल बाद दोनों कपल के पिता बने. फिलहाल, सचिन तेंदुलकर और अंजलि के 2 बच्चे हैं. दोनों कपल की बेटी का नाम सारा है. जबकि बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है. पिछले दिनों आईपीएल 2023 सीजन में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था.