Tuesday, September 26, 2023
HomeTech5G की दुनिया में कहर बरसाने आ गया Motorola का स्मार्टफोन, बिना...

5G की दुनिया में कहर बरसाने आ गया Motorola का स्मार्टफोन, बिना तार के लगालो चार्ज

Motorola Edge 40: 5G की दुनिया में कहर बरसाने आ गया Motorola का स्मार्टफोन, बिना तार के लगालो चार्ज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Motorola को लॉन्च कर दिया है। यह मिड रेंज की कीमत में आने वाला फोन है। Motorola ने धमाकेदार फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Motorola Edge 40 है. जो IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ आता है. डिवाइस एक फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन है आइये जानते है इसकी कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़े- कम कीमत में अपना सिक्का जमाने आ गया Motorola का धांसू स्मार्टफोन, लालनटोप फीचर्स के साथ करेगा सबकी बोलती बंद 

Motorola Edge 40 की क्या प्राइस है इंडिया में जाने

Motorola Edge 40  भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसे तीन कलर में पेश किया गया है। इसमें एक्लिप्स ब्लैक, नेबुला ग्रीन और लूनर ब्लू शामिल है, जिसमें वीगन लेदर फिनिश मिलती है. डिवाइस को केवल एक स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. फोन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. 30 मई को फोन ई-कॉमर्स, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य ऑफलाइन आउटलेट्स पर बिकने के लिए उपलब्ध होगा.

Motorola Edge 40 का कैसा होगा डिज़ाइन डिस्प्ले


Motorola Edge 40 कैसा होगा डिज़ाइन डिस्प्ले आइये जानते है सैंडब्लास्टेड एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ आता है जो इसके प्रीमियम फील को जोड़ता है. यह 7.58mm (एक्रिलिक) या 7.49mm (लेदर) की चौड़ाई और सिर्फ 171 ग्राम (लेदर) या 167 ग्राम (एक्रिलिक) के वजन के साथ काफी हल्का और पतला है. फोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ भी आता है.

यह भी पढ़े- 5G के युग में अपना जलवा बिखेरने आया iQOO Z7s, फीचर्स के मामले में One Plus को भी दे रहा टक्कर

Motorola Edge 40: स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 40  डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 13 मिलता है। फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED स्क्रीन मिलती है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.फोन में 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 4,400mAh की बैटरी मिलती है. फोन 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. अन्य फीचर्स में स्टीरियो स्पीकर, 3 माइक्रोफोन, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, NFC और यहां तक ​​कि 5W रिवर्स चार्जिंग शामिल हैं.

Motorola Edge 40 का डुअल कैमरा सेटअप

Motorola Edge 40 में एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, इसके साथ, एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी है. इस बीच, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group