JIO SMART PHONE 5G Launching Soon: 5G की दुनिया में JIO लाने जा रहा दुनिया का सबसे सस्ता Smartphone, जाने क्या होंगे इसके फीचर्स साल की शुरुआत में JioPhone 5G के बारे में बताया गया था. पहले ही फोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं. यह फोन भारत का बजट 5जी फोन होगा. अब फोन की पहली तस्वीर सामने आ गई है. JioPhone 5G यूनिट एक ट्विटर यूजर द्वारा प्राप्त की गई थी, जिसने न केवल डिवाइस की इमेज शेयर कीं, बल्कि इसकी लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कुछ जानकारी भी प्रदान की.
JIO SMART PHONE 5G: प्रोसेसर की बात करे तो
हाल में इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग बताती है कि Jio Phone 5G का मॉडल नंबर LS1654QB5 है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। प्रोसेसर को Adreno 619 GPU का सपोर्ट है। कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 480+ SoC है, जो क्वालकॉम का शुरुआती 5G प्रोसेसर है।

JIO SMART PHONE 5G: स्टोरेज और कीमत
हालांकि पहले से ही यह कहा जा रहा था कि Jio Phone 5G में स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया जाएगा। लिस्टिंग बताती है कि जियो के 5जी स्मार्टफोन में 4GB RAM दी जाएगी। अनुमान है कि फोन 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भारत में आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा, जिसे 10 हजार रुपये से कम की कीमत में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़े- दबंगो की पहली पसंद बन रही New Scorpio Classic, ताकतवर इंजन और फाडू फीचर्स से करेगी Fortuner का सफाया

JIO SMART PHONE 5G: स्पेसिफिकेशन
आपको बता दे की एंड्रॉयड सेंट्रल के अनुसार, JioPhone 5G में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल होगा. फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर, 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप होगा. फोन 5,000mAh की बैटरी लेकर आएगा, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डुअल सिम स्लॉट, और n3, n5, n28, n40, और n78 5G बैंड का सपोर्ट होगा.