5G की दुनिया में अपना रोला जमाने Xiaomi ला आ रहा है 32MP के 2 फ्रंट सेल्फी कैमरा के साथ 1TB की स्टोरेज वाला ये तगड़ा फोन, देखे फीचर्स बात की जाए Xiaomi के फोन की तो भारत में तगड़ा मार्केट बना चुकी है ये धासु कंपनी और अपना एक अलग ही नाम बना चुकी है भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय फ़ोन में से एक है मिडिल क्लास फॅमिली के लिए बेस्ट फोन है इस कंपनी के कम बजट में शानदार फ़ोन होते है इस कंपनी के इसीलिए भारत में काफी लोकप्रिय है ये कंपनी के स्मार्ट फ़ोन अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Civi 3 को चीनी बाजार में 25 मई को लेकर लाने वाली है। शाओमी का आगामी फोन सेल्फी फोकस्ड होने वाला है। जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, शाओमी धीरे-धीरे सिवी 3 के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर रही है। अब, कंपनी ने फोन के हाई कॉन्फिगरेशन का खुलासा किया है, जिसमें दमदार स्पेसिफिकेशंसश शामिल हैं। यहां हम आपको Xiaomi Civi 3 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
5G की दुनिया में अपना रोला जमाने Xiaomi आ रहा है 32MP के 2 फ्रंट सेल्फी कैमरा के साथ 1TB की स्टोरेज वाला ये तगड़ा फोन, देखे फीचर्स

Xiaomi Civi 3 में क्या होगा खास
Xiaomi Civi 3 को हाल ही में MIIT सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर देखा गया था, जहां पता चला है कि इस फोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा Xiaomi और भी ज्यादा दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ एक वेरिएंट पेश करेगा, जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज होगी। ब्रांड के लेटेस्ट पोस्टर में इसका खुलासा हुआ है। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि फोन में 4500mAh की बैटरी होगी। स्टोरेज की बात करें तो Civi 3 में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। फोन में 8GB RAM के साथ 256GB और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज भी दी जा सकती है।
यह भी पढ़े : – 12th के बाद क्या करना चाहिए नहीं आ रहा समझ तो देखे ये 10 कोर्स , मिलेगी अच्छी सैलरी
Xiaomi Civi 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Civi 3 में Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। वहीं इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX800 कैमरा मिल सकता है।Xiaomi Civi 3 में ऑक्टा कोर Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दमदार बैटरी मिल सकती है। शाओमी सिवी 3 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। Civi 3 में 4,000mm2 वेपर चेंबर कूलिंग यूनिट होगी, जो ज्यादा इस्तेमाल के दौरान एफिशिएंट हीट डिसिपेशन प्रदान करेग
यह भी पढ़े : – हिंदी जोक्स: गोलू बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो भाभीजी पर जा गिरा उसके बाद ‘भाभी जी’ ने कर दी गोलू की चप्पलों से सुताई…
Xiaomi Civi 3 की कीमत
Xiaomi Civi 3 स्मार्टफोन को रोज पर्पल मिंट ग्रीन एडवेंचर गोल्ड और कोकोनट कलर में लॉन्च किया गया है Xiaomi Civi 3 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 2499 युआन करीब ₹29300 रूपए है जबकि 12gb रैम और 512 जीबी स्टोरेज वैरीअंट का दाम 2699 युआन है करीब ₹31600 रूपए है वही 16GB रैम और 1 tb स्टोरेज वाले टॉप एंड मॉडल को 2999 युआन करीब 3500 रूपए में उपलब्ध कराया गया है
Xiaomi Civi 3 स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Civi 3 स्पेसिफिकेशन अगर इस धाकड़ फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो 6.55 इंच डिस्प्ले मिलेगा और प्रोसेसर की बात करे तो मीडियाटेक डिमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलेगा फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल + 32-मेगापिक्सल रियर कैमरा 50-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल रैम 12 जीबी स्टोरेज 512 जीबी बैटरी क्षमता 4500 एमएएच ओएसएंड्रॉ़यड 13 रिज़ॉल्यूशन1080×2400 पिक्सल