iQOO Z7s 5G: 5G के युग में अपना जलवा बिखेरने आया iQOO Z7s, फीचर्स के मामले में One Plus को भी दे रहा टक्कर अगर आप एक लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो लेटेस्ट लॉन्च iQOO Z7s आपकी पसंद बन सकता है. कंपनी ने iQOO Z7s को भारत में लॉन्च कर दिया है. आपने कुछ नोटिस किया? कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी और चुपचाप बस इसे लॉन्च कर दिया. यह iQOO Z7 5G का ही एक वर्जन है और iQOO Z7 5G जैसा ही है. iQOO Z7 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. दोनों डिवाइस के बीच एकमात्र बड़ा अंतर चिपसेट है

यह भी पढ़े- मार्केट में इस बाइक का एक अलग ही जलवा, इसे खरीदने के लिए लोगो की लग रही लाइने
iQOO Z7s 5G की कीमत की बात करे तो
आपको बता दे की इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. दूसरी तरफ, फ्लिपकार्ट पर iQOO Z7 5G की कीमत अब बढ़ाकर 21,990 रुपये कर दी गई है. iQOO Z7s के साथ कुछ लॉन्च ऑफर भी हैं.

iQOO Z7s 5G के दमदार फीचर्स
यह फोन ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। यह iQOO Z7 जैसा ही फोन है. दोनों फोन में अंतर सिर्फ चिप का है. iQOO Z7s में बस नई चिप दी गई है, जो स्नैपड्रैगन 695 है. अब हम खुद, इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि कंपनी ने सिर्फ एक अलग चिपसेट के साथ नया फोन क्यों लॉन्च किया है?

iQOO Z7s 5G ड्यूल रियर कैमरा और पावरफुल चार्जिंग सपोर्ट
iQoo Z7s 5G में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है. कंपनी ने 44W चार्जिंग के लिए सपोर्ट दिया है.