Wednesday, September 20, 2023
HomeTechnology5G दुनिया में अपना कहर मचाने Nokia लांच करेगा 6GB RAM और...

5G दुनिया में अपना कहर मचाने Nokia लांच करेगा 6GB RAM और सॉलिड कैमरा क्वालिटी वाला धांसू फ़ोन

5G दुनिया में अपना कहर मचाने Nokia लांच करेगा 6GB RAM और सॉलिड कैमरा क्वालिटी वाला धांसू फ़ोन नोकिआ मोबाइल फ़ोन की बात करे तो नोकिआ फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए आये दिन एक से बढ़ कर एक नए फ़ोन लॉच कर रहा है आज हम नोकिआ के Nokia G42 5G फ़ोन की बात कर रहे है जो जल्द ही लांच होगा शानदार फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के साथ लुक्स देख लड़कियों की दुकान पर फ़ोन लेने के लिए लग जाएगी लाइन

5G दुनिया में अपना कहर मचाने Nokia लांच करेगा 6GB RAM और सॉलिड कैमरा क्वालिटी वाला धांसू फ़ोन

Nokia G42 5G होगा 6GB RAM के साथ लॉन्च, यहां आया नजर

Nokia G21 में 6.5 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है।

HMD Global जल्द ही जी-सीरीज के तहत नया किफायती स्मार्टफोन Nokia G42 5G लेकर आने वाली है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में Geekbench वेबसाइट पर देखा गया है, जिसमें एंड्रॉयड 13 के साथ Qualcomm प्रोसेसर दिया जाएगा। इस महीने नोकिया यूएस में रग्ड XR21 समेत कई स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। यहां हम आपको नोकिया जी42 5जी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

यह भी पढ़े : – भेल पूरी को बनाते वक्त पैरो से रौंदते हुए वीडियो हुआ वायरल, ये वीडियो देखने के बाद नहीं होगा कभी भेल खाने का मन , देखे वायरल वीडियो

Nokia G42 5G प्रोसेसर

5G दुनिया में अपना कहर मचाने Nokia लांच करेगा 6GB RAM और सॉलिड कैमरा क्वालिटी वाला धांसू फ़ोन Nokia G42 हाल ही में गीकबैंच पर नजर आया है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट पर क्वाड कोर Qualcomm प्रोसेसर के साथ 1.90GHz बेस फ्रीक्वेंसी के साथ लिस्ट किया गया था। 2.21 Ghz पर क्लॉक किए गए 2 कोर का एक फास्ट क्लस्टर भी है। हालांकि, इस प्रोसेसर का सही नाम नहीं पता है, यह एक लोअर मिड-रेंज SoC हो सकता है।

Nokia G42 5G स्टोरेज

Nokia G42 ने सिंगल-कोर टेस्ट में 738 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1718 स्कोर किया है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन में कम से कम 4GB RAM दी गई है और यह एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। वर्तमान लिस्टिंग से यह सब जानकारी मिली है।

यह भी पढ़े : – Chanakya Niti : पुरुषों से 8 गुना ज्यादा होती है महिलाओं में ये काम करने की इच्छाएं , नहीं कर पाती खुद पर भी कंट्रोल

5G दुनिया में अपना कहर मचाने Nokia लांच करेगा 6GB RAM और सॉलिड कैमरा क्वालिटी वाला धांसू फ़ोन पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Nokia G42 में 6GB RAM के साथ 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज वेरिएंट भी होगा। फोन में दी गई डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल हो सकता है। यह फोन पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में अभी जानकारी नहीं, लेकिन आने वाले दिनों में ज्यादा जानकारी मिल सकती है।

5G दुनिया में अपना कहर मचाने Nokia लांच करेगा 6GB RAM और सॉलिड कैमरा क्वालिटी वाला धांसू फ़ोन आपको बता दें कि Nokia ने हाल ही में अमेरिका में MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, IP68-रेटेड वॉटरप्रूफिंग और IP69K-सर्टिफिकेशन डस्ट रेजिस्टेंस के साथ रग्ड XR21 स्मार्टफोन पेश किया था। Nokia  XR21 में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group