Salman Khan 57 की उम्र में सलमान को जिम में पसीना बहाते फिटनेस देख फैंस ने बांधे तारीफों के पूल मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. सलमान खान की नई फिल्म ईद 2023 (Eid 2023) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान खान ऐसे में फिल्म के प्रमोशन को लेकर खूब बिजी चले रहे हैं लेकिन वह किसी भी कीमत पर अपने जिम सेशन मिस नहीं कर रहे हैं.
Salman Khan Body Fitness अपनी बॉडी फिटनेस के लिए अधिकतर चर्चा में रेहते है और कई फैंस उनके बॉडी फिटनेस के दीवाने है उन्हें देख खुद भी उनकी तरह बॉडी बनाने का प्रयास करते है और उनकी यही अदा सलमान के फैंस को बहुत भाति है
Salman Khan की इस हालत में फोटो देख हैरान हुए लोग!

यह भी पढ़े : – MUKESH AMBANI के छोटे लाड़ले अपने फिटनेस ट्रेनर को देते है इतने लाख रुपए की सैलरी, सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश
Salman Khan ने अभी में जिम में पसीना बहाते हुए एक फोटो शेयर की है जिसमे ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे शॉट्स में सलमान खान पसीने में तर-बतर जिम की मशीन पर बैठे कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. सलमान खान पसीने में इतना भीगे हैं कि पानी की बोतल माथे पर रखे भी तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन सलमान खान की फोटोज को देख घबराने जैसा कुछ नहीं है. दरअसल, एक्टर जिम में लेग्स डे करने के बाद आराम कर रहे हैं फैंस को घबराने की कोई जरुरत नहीं है सलमान खान एक दम फीट है
Salman Khan 57 की उम्र में सलमान को जिम में पसीना बहाते फिटनेस देख फैंस ने बांधे तारीफों के पूल
यह भी पढ़े : – TATA PUNCH पर काल बनकर मार्केट में भौकाल मचाने आयी CITROEN C3 नए 13 फीचर्स के साथ लुक देख कहेंगे वाह!
जिम में पसीना बहाते फिटनेस देख फैंस ने बांधे तारीफों के पूल
जिम में पसीना बहाते फिटनेस देख फैंस ने बांधे तारीफों के पूल सलमान खान ने अपनी नई फोटोज के साथ कैप्शन भी लिया है- ‘लव हेटिंग लेग्स डे. हालत खराब.’ सलमान खान की इन्हीं फोटोज को देख फैंस तो भाईजान की तारीफों में पुल बांधते दिख रहे हैं. बता दें, सलमान खान (Salman Khan New Film) की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में दिखाई देंगे. साथ ही शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुआल, जस्सी गिल जैसे कई स्टार्स दिखाई देंगे. गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म में सुपरस्टार रामचरण (Ram Charan) ने भी कैमियो किया है.