स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी द्वारा आज दोपहर 12 बजे से स्पेशल सेल शुरू करने जा रही हैं। इस सेल के तहत ग्राहको को वह कई तरह के आॅफर दे रही है। अगर ग्राहक कंपनी द्वारा दिए जा रहे सेल का सही तरीके से लाभ उठा पाते हैं तो यह स्मार्टफोन 299 रूपए में खरीदा जा सकेगा। आपको बताते चले कि शाओमी कंपनी द्वारा रेडमी 8 को हाल ही में लांच किया गया था। जिसमें 5000 एमएएच बैटरी दी गई थी। यह स्मार्टफोन रियलमी 5 और सैमसुग गैलेक्सी एम20 को टक्कर देगा। आज दोपहर से इस स्मार्टफोन की सेल ई काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट व कंपनी की वेबसाइट एमआई डाॅट काॅम शुरू होगी।
क्या है आॅफर
रेडमी 8 को दो वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। पहला 3 जीबी रैम एवं 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज। 3 जीबी वाले फोन की कीमत 7,999 रूपए हैं। जबकि 4 जीबी वाले स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रूपए हैं। इन फोन में दिए जा रहे आॅफर की ओर ध्यान दिया जाए तो इन फोन की खरीदी अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इस फोन में 1 साल तक की वारंटी भी दी जा रही है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 7,700 रूपए तक का एक्सचेंज आॅफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक इस एक्सचेंज आॅफर का पूरी तरह से लाभ उठा पाते हैं तो यह फोन को 299 रूपए में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह कंपनी की वेबसाइट पर भी इस आॅफर के तहत कस्टमर फोन खरीद सकेंगे। फोन में इसके अलावा एक्सीडेंटल, लिक्विड डैमेज कवर दिया जाएगा जिसे 2 बार क्लेम कर सकेंगे।
क्या है फीचर्स
इन स्मार्टफोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पाॅवर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन में कई अन्य शानदार फीचर्स दिए गए हैं जिसे ई काॅमर्स साइट एवं कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।