Tiku Weds Sheru Trailer: 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 21 साल की अवनीत कौर का बोल्ड किसिंग सीन देख मचा बवाल, देखिये वायरल वीडियो बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर रिलीज होते ही कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गया है. इस किसिंग सीन ने लोगों के बीच चिंगारी लगा दी है. सोशल मीडिया पर भड़के लोग सिर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अवनीत कौर ही नहीं बल्कि फिल्म की प्रोड्यूसर कंगना रनौत पर भी भड़कते नजर आ रहे हैं.
27 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ लिपलॉक करता देख लोगों का गुस्सा भड़क गया है
27 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ लिपलॉप करते नजर आये नवाजुद्दीन सिद्दीकी Tiku Weds Sheru में लीड रोल निभा रहे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 27 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ लिपलॉक करता देख लोगों का गुस्सा भड़क गया है. टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर देखने के बाद हर कोई फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठा रहा है. लोगों का कहना है कि दोनों की उम्र में एक बड़ा फासला है जो स्क्रीन पर भी साफ दिखाई दे रहा है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- अवनीत, नवाज से 28 साल छोटी है, वह उसकी बेटी की उम्र की है, इन लोगों को जरा भी शर्म नहीं आती क्या? तो वहीं दूसरे ने लिखा- पता नहीं क्या सोचकर अवनीत और नवाजुद्दीन की एक साथ कास्टिंग की गई है.
क्या है इस फिल्म की कहानी
आपको बता दे की कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दो ऐसे लोगों की कहानी दिखाई गई है जो एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आते हैं. फिल्म में शिराज उर्फ शेरू जो भोपाल से हैं, वह एक सपना लेकर मुंबई पहुंचते हैं और बेहतर जिंदगी की तलाश में लग जाते हैं. वहीं टीकू भी अपनी लाइफ में कुछ ऐसा ही सोचती हैं लेकिन दोनों ही लोगों की प्लानिंग अलग-अलग है.