बॉलीवुड के हैण्डसम स्टार ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर यहां तक है कि वह जल्द ही दोबारा शादी करने जा रहे हैं।
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) बॉलीवुड के दिग्गज सितारे हैं। फिल्मों के साथ ही वह इन दिनों अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में हैं। ऋतिक का नाम बॉलीवुड की सिंगर व एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि सबा एवं ऋतिक ने अभी तक इस बारे में किसी भी तरह की खुलकर बात नहीं की है। लेकिन बीते कुछ दिनों से सबा एवं ऋतिक साथ नजर आ रहे हैं। बीते दिनों एक तस्वीर सामने आई थी कि जिसमें सबा ऋतिक (Hritik Roshan) के परिजनों के साथ नजर आई थी। यह तस्वीर सामने आने के बाद कयासों का दौर और तेज हो गया है।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि फिलहाल यह दोनों सितारे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एकसाथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं ताकि एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ सके। माना जा रहा है कि ऋतिक की यह डेटिंग अगर आगे बढ़ती हैं तो जल्द ही 48 वर्ष की उम्र में वह दोबारा शादी रचा सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि ऋतिक रोशन अपनी नई दोस्त सबा आजाद को लेकर काफी सीरियस हैं। ऋतिक (Hritik Roshan) इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वह शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। खैर अभी तक कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है। दोनों काफी खुश हैं और एक-दूसरे को ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए इन दिनों क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। ऋतिक ने बीते दिनों अपने अजीज दोस्त फरहान अख्तर एवं शिवानी की शादी अटेण्ड की थी। जहां वह डांस करते हुए नजर आए थे। जिसका एक वीडियों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ
यूं शुरू हुई लव स्टोरी
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) एवं सबा आजाद के डिनर डेट की तस्वीर सामने आने के बाद यह खबर सामने आ रही है कि दोनों एक डेटिंग एप के जरिए मिले थे। लेकिन इस बीच यह खबर भी है कि दोनों डेटिंग एप नहीं बल्कि ट्वीटर के जरिए मिले थे। यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। ऋतिक ने सबा की पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया था। जिसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई। बता दें कि ऋतिक रोशन की पहली शादी सुजैन खान के साथ हुई थी। लम्बे समय बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था। सुजैन व ऋतिक की शादी से उन्हें बच्चे भी हैं। जो ऋतिक के साथ ही रहते हैं। सुजैन बीच-बीच में ऋतिक घर अपने बच्चों से मिलने जाया करती हैं।

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बिग बजट की मूवी विक्रम वेधा एवं कृषि 4 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा ऋतिक फाइटर फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं। फाइटर फिल्म में ऋतिक एवं दीपिका पादुकोण पहली बार ऑन स्क्रीन रोमांस करते हुए दिखेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। जबकि विक्रम वेधा फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ही सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।