42 की उम्र में भी बेहद हसीन लगती है Virender Sehwag की पत्नी , परियो जैसी सुंदरता देख विराट भी हार बैठेंगे अपना दिल ज्यादातर लोगों को सहवाग (Virender Sehwag) के करियर से जुड़ी जानकारी होगी। लेकिन क्या आप इनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए आज हम बताते हैं जो बेहद दिलचस्प है।
42 की उम्र में भी बेहद हसीन लगती है Virender Sehwag की पत्नी , परियो जैसी सुंदरता देख विराट भी हार बैठेंगे अपना दिल

42 की उम्र में भी बेहद हसीन लगती है Virender Sehwag की पत्नी , परियो जैसी सुंदरता देख विराट भी हार बैठेंगे अपना दिल वीरेंद्र सहवाग ने मजाक-मजाक में कर दिया प्रपोज : सहवाग पहली बार आरती अहलावत से मिले थे जब वह केवल 7 साल के थे जबकि आरती 5 साल की थी। सहवाग ने जब पहली बार आरती को प्रपोज किया था तब उनकी उम्र महज 21 साल थी। आरती की बड़ी बहन ने एक इंटरव्यू में बताया। ये लव मैरिज थी। सहवाग ने खुद अपने प्रपोजल के बारे में खुलासा किया था और कहा था कि 2002 में उन्होंने मजाकिया अंदाज में आरती को प्रपोज किया था, लेकिन आरती ने इसे रियल प्रपोजल समझकर तुरंत हां कर दी थी। इसके बाद भी दोनों ने करीब 3 साल तक डेट किया और फिर अप्रैल 2004 में शादी कर ली। सहवाग के दो बेटे हैं- आर्यवीर और वेदांत।
यह भी पढ़े : – IAS Interview GK Quiz : वह कौन सी चीज है जो एक महिला अपने पति को सारी उम्र नहीं दे पाती?
बेहद खूबसूरत है वीरेंद्र सहवाग की पत्नी

42 की उम्र में भी बेहद हसीन लगती है Virender Sehwag की पत्नी , परियो जैसी सुंदरता देख विराट भी हार बैठेंगे अपना दिल वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की पत्नी लाइमलाइट से अक्सर दूर रहती है. यही वजह है कि लोगों को उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वह केवल वीरेंद्र सहवाग के साथ या तो किसी पार्टी, फंक्शन में नजर आती है या दोनों को किसी शादी में साथ देखा जाता है पर आप यह जानकर चौक जाएंगे कि वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के दो बच्चे हैं.
उनकी पत्नी आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों की धड़कन बढ़ा देती है. वीरेंद्र सहवाग की पत्नी का नाम आरती है, जो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं.
यह भी पढ़े : – chanakya niti : महिलाओ के इन इशारों से समझ जाओ चरित्रहीन है या पवित्र जाने अच्छी पत्नी और सच्चे दोस्त की पहचान
Virender Sehwag की बेहद रोचक है लव स्टोरी

42 की उम्र में भी बेहद हसीन लगती है Virender Sehwag की पत्नी , परियो जैसी सुंदरता देख विराट भी हार बैठेंगे अपना दिल वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की मुलाकात आरती से 2002 में क्रिकेट मुकाबले के दौरान हुई थी. इसके 3 साल बाद दोनों एक दूसरे के काफी करीब रहे और अच्छी दोस्ती हुई. हालांकि वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) आरती से प्यार का इजहार नहीं कर पाए और जब उन्होंने ऐसा किया तो आरती को लगा कि सहवाग उनके साथ मजाक कर रहे हैं हालांकि जब दोनों के बीच शादी को लेकर आपसी सहमति बनी तो सहवाग के परिवार वालों ने इस बात से नाराजगी जताई, क्योंकि वह उनके लिए दूसरी लड़की ढूंढ रखे थे, लेकिन हर रिश्ते की तरह इस रिश्ते में भी वीरेंद्र सहवाग की जिद्द ने परिवार वालों को झुकने पर मजबूर कर दिया और दोनों ने साल 2004 में एक दूसरे से शादी की.