Friday, November 24, 2023
HomeLIFE STYLE40 की उम्र होने पर भी है ये 5 एक्ट्रेस है कुंवारी,...

40 की उम्र होने पर भी है ये 5 एक्ट्रेस है कुंवारी, तीसरा का नाम जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन

40 की उम्र होने पर भी है ये 5 एक्ट्रेस है कुंवारी, तीसरा नाम जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिनकी उम्र बीतते जा रही है पर अभी भी अपने काम को पहला महत्त्व देती है और अपना जीवन कुवारी रह कर बिता रही है

40 की उम्र होने पर भी है ये 5 एक्ट्रेस है कुंवारी, तीसरा नाम जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन

मेघना मलिक शो ‘ना आना इस देस लाडो’ से पॉपुलर हुईं. उनके किरदार ‘अम्माजी’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. सीरियल्स के साथ-साथ उन्होंने ‘चलते चलते’, ‘कुछ ना कहो’, ‘तारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. मेघना अब 50 साल की हो चुकी हैं.

40 की उम्र होने पर भी है ये 5 एक्ट्रेस है कुंवारी, तीसरा नाम जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन

यह भी पढ़े : – 1 लाख से ज्यादा कीमत में बिकता है इस नस्ल का ये बकरा जानिए कैसे करे इसका पालन?

साक्षी तंवर टीवी सीरियल इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने न केवल डेली सोप में बल्कि फिल्मों में भी काम किया है. वह अब 49 साल की हैं और अभी भी अनमैरिड हैं. उन्होंने साल 2018 में एक बच्ची को गोद लिया था. अब वह अपनी बेटी के साथ रहती हैं और उनका सेटल होने का कोई प्लान नहीं है.

नेहा मेहता ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि मेहता के किरदार से प्रसिद्धि हासिल की. वह अब 44 साल की हैं और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. नेहा ने साल 2001 में एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने ‘बेटरहाफ’, ‘जनमो जनम’, ‘ईएमआई’ जैसे कई शोज में काम किया.

यह भी पढ़े : – Gold Earrings : ये गोल्ड इयररिंग्स के शानदार डिज़ाइन पहनते ही पार्टी में आपके लुक्स लगा देंगे चार चाँद

शिल्पा शिंदे टीवी का एक प्रसिद्ध चेहरा हैं. उन्होंने 2001 में ‘कभी आए ना जुदाई’ शो से अपनी शुरुआत की. बाद में उन्होंने ‘आम्रपाली’, ‘तुम बिना जाऊं कहां’, ‘आंधी’ जैसे कई शोज में काम किया. ‘भाभी जी घर पर हैं’ से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. वह बिग बॉस सीजन 11 की विजेता थीं. वह 44 साल की हैं और उनका शादी का कोई प्लान नहीं है. वह एक्टर रोमित राज से शादी तोड़ चुकी हैं.

जया भट्टाचार्य टीली की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. वह 44 साल की हैं और अभी तक सिंगल हैं. उन्होंने ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’, ‘थपकी प्यार की 2’, ‘कसम से’, ‘बढ़ो बहू’, ‘पिंजरा सुंदरी का’ जैसे सीरियल्स में काम किया. उन्होंने ‘मिमी’, ‘लज्जा’, ‘देवदास’, ‘जिज्ञासा’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ जैसी फिल्मों में काम किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group