Sunday, September 17, 2023
Homeनॉलेज38 करोड़ की लॉटरी का विजेता लापता, विजेता को अगले 30 सालों...

38 करोड़ की लॉटरी का विजेता लापता, विजेता को अगले 30 सालों तक मिलेंगे 10 हजार पाउंड

LOTTRY: 38 करोड़ की लॉटरी का विजेता लापता, विजेता को अगले 30 सालों तक मिलेंगे 10 हजार पाउंड लॉटरी जीत कर रातों रात कई लोग इस दुनिया में करोड़पति हुए हैं. हालांकि, इसी लॉटरी में बहुत से लोग बर्बाद भी हुए हैं. लेकिन आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उसे ब्रिटेन की सरकार समर्थित राष्ट्रीय लॉटरी से 38 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. लेकिन इस लॉटरी का विजेता अभी भी गायब है. अब ऐसे में इस खुशनसीब इंसान की तलाश हो रही है. 

क्या है ये लॉटरी

पुरे ब्रिटेन में तलाश जारी ब्रिटेन की सरकार समर्थित राष्ट्रीय लॉटरी के टिकट पर एक शख्स का इनाम निकला है, ये इनाम कोई छोटा मोटा नहीं है, बल्कि 3.6 मिलियन पाउंड, यानी लगभग 38 करोड़ रुपये का है. आपको बता दें इस इनाम के तहत, लॉटरी जीतने वाले शख्स को अगले तीस सालों तक हर महीने 10,000 पाउंड दिए जाएंगे. हालांकि, अभी तक इस लॉटरी के विजेता के बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन उस शख्स के पास फिलहाल दिसंबर 2023 तक का समय है और वो इस बीच कभी भी अपनी लॉटरी को क्लेम कर सकता है.

यह भी पढ़े- Titanic, दुनिया का सबसे बड़ा जहाज 110 साल बाद भी नहीं निकाला गया बाहर, जाने इसकी वजह?

जाने पूरी खबर

द मेट्रो न्यूज ने बताया, ‘सेट फॉर लाइफ के खिलाड़ियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने टिकटों की जांच करें क्योंकि एक खिलाड़ी अनजाने में जीवन बदलने वाली राशि पर अंजान बैठा है.’ लॉटरी का टिकट लिंकनशायर के साउथ हॉलैंड जिले में खरीदा गया था और इस विजेता के पास अपने पुरस्कार का दावा करने के लिए 2 दिसंबर तक का समय है. 5 जून को लकी ड्रा में 2, 5, 21, 34 और 35 का लाइफ बॉल, 6 के साथ मिलान किया गया था. 

यह भी पढ़े- Royal Enfield के पुर्जे ढीले करने आ रही, Harley-Davidson की 440cc बाइक, इंजन और फीचर्स से JAWA की करेगी बत्ती गुल

मिस्ट्री मैन की तलाश जारी

कंपनी उन लोगों को मौका दे रही है जिन्हें लगता है कि ये उनका टिकट का नंबर है, वे 30 दिन के अंदर आकर लिखित दे सकते हैं. राष्ट्रीय लॉटरी में विजेताओं के वरिष्ठ सलाहकार एंडी कार्टर ने मीडिया को बताया कि, ‘हम उस मिस्ट्री मैन की तलाश में हैं जिनके पास जीवन बदलने वाला इतने बड़े लॉटरी का टिकट है. ये पुरस्कार वास्तव में किसी का जीवन बदल सकता है.’ उन्होंने बताया कि विजेता अगले 30 सालों तक यानि कि 360 महीनों तक महीने के 10,000 पाउंड प्राप्त कर सकते हैं. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group