Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileLamborghini Urus S: 305KM की स्पीड में हवे से बात करने वाली...

Lamborghini Urus S: 305KM की स्पीड में हवे से बात करने वाली एसयूवी को लैम्बॉर्गिनी ने किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lamborghini Urus S: 305KM की स्पीड में हवे से बात करने वाली एसयूवी को लैम्बॉर्गिनी ने किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स भारत में Lamborghini Urus S को 4.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम ) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ ही अब, Lamborghini Urus लाइनअप में दो मॉडल हो गए हैं, Lamborghini Urus Performante और Lamborghini Urus S. Urus Performante की कीमत 4.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम ) से शुरू है. नई लेम्बोर्गिनी यूरस एस लक्ज़री से भरपूर है. 

बाजार में यह बीएमडब्ल्यू एक्सएम, एस्टन मार्टिन डीबीएक्स 707, मासेराती लेवांते ट्रोफियो, ऑडी आरएसक्यू8 और पोर्श केयेन टर्बो जीटी को टक्कर देगी. इसमें 4.0L, ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है. यही इंजन Urus Performante में भी मिलता है. इसका इंजन 666bhp और 850Nm आउटपुट देता है. यह 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है जबकि Urus Performante 3.3 सेकंड में ऐसा कर सकती है. 

यह भी पढ़े : – SHOLEY FILM: शोले की शूटिंग के दौरान इस महिला स्टार को अमिताभ बच्चन ने कर दिया था प्रेग्नेंट जानें फिल्म से जुड़ी रोचक बातें

Lamborghini Urus S: 305KM की स्पीड में हवे से बात करने वाली एसयूवी को लैम्बॉर्गिनी ने किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lamborghini Urus S का दमदार इंजन

lamborghini launch new urus s in india, know features engine specification and price details

लैम्बॉर्गिनी की उरुस एस में कंपनी की ओर से 3996 सीसी का आठ सिलेंडर ट्विन टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया जाता है। जिससे 656.62 बीएचपी की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क हासिल होता है। एसयूवी को जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल करने में सिर्फ 3.5 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड भी 305 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है। इसमें फोर व्हील ड्राइव के साथ लिमिटेड स्लिप सेंट्रल डिफरेंशियल ट्रांसमिशन दिया जाता है।

Lamborghini Urus S के तगड़े फीचर्स

lamborghini launch new urus s in india, know features engine specification and price details

सुपर एसयूवी में ड्राइवर को राइडिंग के लिए कई मोड्स मिलते हैं। इसमें ड्राइवर स्ट्राडा, कोरसा, स्पोर्ट, साबिया, टेरा और नेव में से किसी भी मोड को चुन सकता है। एसयूवी में दो स्क्रीन्स मिलती हैं जिनमें से एक में इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और दूसरी स्क्रीन में एसी, सीट्स, टेंपरेचर कंट्रोल के फीचर्स को सेट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ऑनलाइन स्मार्ट राउटिंग, ट्रैफिक लाइट इंफोरमेशन, थ्रीडी सिटी व्यू, कार फाइंडर जैसे फीचर्स आते हैं।

यह भी पढ़े : – MARUTI FRONX: मारुती की ये दबंग लुक्स वाली नयी SUV पड़ेगी महिंद्रा, टाटा पर भारी, सड़को पर आते ही मचेगा भौकाल

Lamborghini Urus S में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है. यह अडैप्टिव एयर सस्पेंशन के साथ आती है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह स्मूद हैंडलिंग और सुपर स्पोर्ट्स ड्राइविंग अनुभव देती है. उरुस एस की टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है. नई Urus S को पिछले मॉडल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया गया है, ये पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और लक्ज़रीयस होने के साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस देती है.

Lamborghini Urus S का स्पोर्टी लुक्स

डिजाइन के मामले में उरुस परफॉर्मेंते और उरुस एस ज्यादा अलग नहीं है। लेकिन पुरानी उरुस के मुकाबले में बेहतर डिजाइन के साथ आती है। उरुस एस को को पिछले मॉडल के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है। पहले के मुकाबले यह ज्यादा स्पोर्टी लगती है। इसके साथ ही यह काफी लग्जरी के साथ भी आती है। इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। लेकिन ग्राहक अपनी पंसद के मुताबिक इसमें 22 या 23 इंच के अलॉय व्हील्स को भी चुन सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group