IPL 2023: इशांत शर्मा लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे. लेकिन स्टार गेंदबाज ने साबित कर दिया कि क्यों उन्होंने मैच विनर माना जाता रहा है अपने इस सीजन के पहले ही मैच में बने मन ऑफ़ द मैच के दावेदार
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। दिल्ली ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया
717 दिनों बाद वापसी करने में कामयाब हुए इशांत शर्मा

गुरुवार देर रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया. यह इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत थी. खास बात यह रही कि इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे इशांत शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में बेहद ही अहम भूमिका निभाई.इस मुकाबले में देश के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 717 दिनों बाद वापसी करने में कामयाब हुए इशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 19 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद इशांत शर्मा ने अपनी कामयाबी का राज खोला है
यह भी पढ़े :-DC VS KKR: दिल्ली कैपिटल्स को करो या मरो मुकाबले में मिली सीजन की पहली जीत, गेंदबाज़ी ने मचाया धमाल
मैच जिताने के बाद इशांत ने कहा- ‘मैं बस अपने मौके का इंतजार कर रहा था.’

इन दिनों आईपीएल में एक से एक अच्छे अच्छे खिलाडी देखने को मिल रहे है ऐसे में कुछ अनुभवी खिलाडी भी है जीने टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है ऐसे में भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने आईपीएल 2023 में अपनी बेहतरीन शुरुआत की अपने पहले ही मैच में मैन ऑफ़ द मैच चुने गए
इशांत शर्मा से उनके खास प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की, ”यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि आपने किस तरह की तैयारी की है.आपने अपने गेम पर कितना फोकस रखा है ऐसे मौके होते हैं जब आप अपने प्लान पर काम करना चाहते हैं. टीम में लकी चार्म जैसा कुछ नहीं होता. हम यहां से हर मैच में जीत दर्ज करना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि हमें जीत जरूर मिलेगी और हम ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगे बल्कि टूर्नामेंट भी अपने नाम करने में कामयाब रहेंगे
यह भी पढ़े :- RCB VS PBKS: विराट कोहली ने 6 मैच में लगा दिए 4 अर्धशतक, बना दिया फिर नया रिकॉर्ड