अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर अपनी एक्टिविटी से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय वह साल 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म बच्चन पाण्डेय की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एकदम अलग ही किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय के साथ अरशद वारसी, कृति सेनन जैसे स्टार नजर आएंगे। हाल ही अरशद वारसी ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार की जमकर तारीफ की हैं।
अरशद का कहना था कि अक्षय काफी एक्टिव पर्सन हैं। वह अपने काम को बड़ी लगन एवं मेहनत से पूरा करते हैं। ऐसे इंसान के साथ मैं काम करने के लिए बेताब हूं। अरशद एवं अक्षय की सेट से वायरल हुई इस तस्वीर को ढेर सारे लोग पसंद कर रहे हैं। अक्षय अक्सर अपनी फिल्मों एवं बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। ऐसे ही अक्षय कुमार ने एक खुलासा अपनी पेडमैन फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया था।
जहां उन्होंने बताया कि उनकी बीवी एवं सास काफी स्टाइलिश हैं। दोनों ही फैशन आईकाॅन हैं। अक्षय (Akshay Kumar) कहते कि मैं अपनी बीवी की पूरी बात मानता हूं। मुझे कब क्या पहनना यह ट्वींकल तय करती हैं। ऐसे में जब सास एवं बीवी काफी स्टाइलिश हो तो मुझ जैसे इंसान को एडजस्ट करना काफी मुश्किल हो जाता था। लिहाजा मैंने इन दोनों के लिए खुद को बदल लिया और वहीं काम करने लगा जो इनको पसंद हैं। अक्षय (Akshay Kumar) बताते हैं कि ऐसे में जब सास एवं बीवी दोनों स्टाइलिश हो तो जरूरी है कि खुद को इसी में एडजस्ट कर लें। लिहाजा मैं भी स्टालिश हो गया।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फिल्मों की बात करें तो इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिसमें बेलबाॅटम एवं अतरंगी रे फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं। ये दोनों फिल्में मई एवं जून माह के दरम्यान साल 2021 में रिलीज की जाएगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा अक्षय की एक और ब्लाॅकबाॅस्टर फिल्म हैं। जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। लेकिन अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
0 टिप्पणियां