Rubina Dilaik Win Bigg Boss 14 : टीवी के सबसे विवादित शो बिग बाॅस 14 का आज ग्रांड फिनाले चल रहा हैं। ऐसे में सभी की निगाहे इस शो के विनर पर लगी हुई हैं। बिग बाॅस की सबसे पहले खबर देने वाले ट्वीटर हैण्डिल द खबरी ने यह ट्वीट करके जानकारी दी है कि रूबीना दिलैक शो जीत चुकी (Big Boss session 14 Win Rubina Dialik ) हैं।
हालांकि अभी टीवी पर इसकी घोषणा नहीं की गई हैं। लेकिन कुछ ही समय में इसकी घोषणा की जाएगी। बिग बाॅस शो को लेकर इस समय जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है वह यह कि रूबीना दिलैक शो की विजेता बन चुकी हैं। सीजन 14 को रूबीना ने जीत लिया हैं।
Exclusive and Confirmed
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 21, 2021
One more Contestant eliminated
We have got top 2 now
👇👇👇👇https://t.co/6ILKiNPzve
बता दें कि राहुल वैद्य एवं रूबीना के बीच असमंजस्य की स्थिति चल रही थी। यह माना जा रहा था कि दोनों में से ही एक कोई शो का विजेता बनेगा। ऐसे में अब यह कंफर्म हो गया कि रूबीना शो की विजेता बन चुकी हैं। टीवी में कुछ ही देर में सलमान खान बिग बाॅस सीजन 14 के विनर की घोषणा करेंगे। रूबीना को बिग बाॅस ताज पहनाएंगे। फिलहाल शो में अभी इंटरटेनमेंट का धमाल चल रहा हैं।
ऐसे में सभी प्रतिभागियों के परफार्मेंस को दिखाया जा रहा हैं। राखी सावंत, अली गोली एवं निक्की तम्बोली शो से पहले ही बाहर हो चुके थे। ऐसे में बिग बाॅस की ट्राफी 2 लोगों के बीच अटकी थी। लेकिन अब जो खबर आ रही है वह निश्चित ही रूबीना दिलैक के फैंस के लिए खुशी की खबर है। क्योंकि रूबीना शो जीत चुकी (Big Boss session 14 Win Rubina Dialik ) हैं।
वैसे भी बिग बाॅस के फेमस कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला जो रूबीना के पति वह पहले इस बात को क्लीयर कर दिया था कि रूबीना ही शो की विजेता बनेगी। ऐसे में जब रूबीना शो की विनर बन चुकी है तो निश्चित ही उनके लिए यह खुशी की खबर हैं। बता दें कि रूबीना एवं अभिनव दोनों बिग बाॅस के घर में शुरूआत में इंट्री मारी थी। जिसके बाद अभिनव को कई बार सलमान द्वारा डांट भी सुननी पड़ी।
0 टिप्पणियां