Bigg Boss 14 Big News Before Winner Grand Finale, This Contestant Becomes Evict From Home: जिस रात का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार था उसके लिए अब गिनती के ही समय बचे हुए हैं। ऐसे में बिग बाॅस के घर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खबर यह है कि फिनाले की रात से पहले घर से कोई एक सदस्य इविक्ट होगा। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट जो फिनाले की रात से पहले घर से इविक्ट हो जाएगा। आखिर शो में क्या बड़ा ट्वीस्ट आने वाला हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिनाले से पहले निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) बिग बाॅस (Big Boss 14) के घर से इविक्ट हो सकती है। हालांकि वोटिंग ट्रेंड में राखी सावंत (Rakhi Sawant) का सबसे नीचे होना बताया जा रहा हैं। बावजूद इसके खबरें यह आ रही है कि निक्की तम्बोली बिग बाॅस के घर से एक्विट हो सकती हैं। वोटिंग ट्रेंड पर अगर गौर किया जाए तो रूबीना दिलैक सबसे आगे यानी कि पहले नम्बर पर चल रही है।
तो वहीं दूसरे नम्बर पर राहुल वैद्य हैं। हालांकि राहुल वैद्य बहुत कम वोटों से रूबीना से पीछे हैं। जबकि तीसरे नम्बर पर अली गोनी का होना बताया जा रहा हैं। इसी तरह 4th नम्बर पर निक्की तम्बोली हैं तो पांचवें पायदान पर राखी सावंत का होना बताया जा रहा हैं। ऐसे में खबरें यह आ रही कि भले ही राखी सावंत (Rakhi Sawant) वोटिंग ट्रेंड में सबसे पीछे हैं। लेकिन उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। खबर तो यहां तक है कि निक्की तम्बोली को थोड़ी देर के लिए गायब तक कर दिया गया था ताकि अन्य कंटेस्टेंट को इसका फायदा मिल सके। लेकिन माना यह भी जा रहा है कि अगर बिग बाॅस के घर से निक्की तम्बोली इविक्ट होती हैं तो इसका सीधे फायदा रूबीना दिलैक को होगा।
ऐसे में यह माना जा रहा है कि रूबीना (Rudina Dilik) बिग बाॅस 14 सीजन की विनर (Big Boss 14 Winner) घोषित हो सकती हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहां नहीं जा सकता हैं। वैसे भी बीते दिनों रूबीना के पति अभिनव शुक्ला जो भी बिग बाॅस 14 के फेमस कंटेस्टेंट में से रहे हैं।
उन्होंने यह साफ कर दिया है कि रूबीना बिग बाॅस 14 की विनर होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बाॅस 14 का ताज (Big Boss 14 Winner) किसके सिर सजता हैं। रूबीना दिलैक (Rubina dilik) , राहुल वैद्य, अली गोली, राखी सावंत या निक्की तम्बोली के सिर।
वैसे भी बीते दिनों यह खबर आई थी कि निक्की तम्बोली 6 लाख का बैग लेकर शो से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन यह खबर महज एक अफवाह निकली। लेकिन बिग बाॅस (Big Boss 14 Winner) के घर से जो बड़ी खबर सामने आ रही है वह यह कि आज रात एक इविक्शन होगा। जिसमें सबसे पहला नाम निक्की तम्बोली का सामने आ रहा हैं। ऐसे में कौन शो से इविक्ट होगा इसके लिए अभी हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।
1 टिप्पणियां