सारा अली खान (Sara Ali khan) बाॅलीवुड में अब तक कई फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम केदारनाथ फिल्म से रखा था। इस फिल्म में उनके अपोजिट दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे। सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए हुए 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया हैं।
बीते दिनों जब उनके मौत मामले की जांच शुरू हुई तो सारा अली खान (Sara Ali khan) का नाम भी उनसे खूब जुड़ा। ड्रग्स मामले में भी सारा का नाम आया। ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी एजेंसी ने उनसे पूछताछ भी। इस दौरान वह काफी दिनों तक मीडिया से खुद को बचाती रही। लेकिन कुली नम्बर 1 फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह एक बार फिर से कैमरे का सामना करती हुई नजर आई।
अब हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali khan) के स्कूल टाइम का एक किस्सा सुर्खियों में है। जिसे एक इंटरव्यू के दौरान खुद सारा ने शेयर किया था। खबरों की माने तो सारा ने बताया कि एक बार स्कूल में उन्होंने ऐसी शरारत कर दी थी। जिससे उन्हें टीचर की जमकर डांट खानी पड़ी थी। टीचर उनसे बार-बार यही सवाल पूछ रही थी कि आखिर तुमने ऐसा क्यों।
सारा बताती हैं कि जब टीचर उनसे सवाल कर रही थी तो वह चुपचाप खड़ी थी। क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं था। सारा (Sara Ali khan)बताती है कि उनकी इस हरकत ने पूरे स्कूल में हड़कंप मचा दिया था। बात यहां तक पहुंच गई थी कि उन्हें स्कूल से सस्पेंड कर दिया जाए। लेकिन फिर प्रिंसपल से इस गलती पर साॅरी बोलने पर वह सस्पेंड होने से बच गई थी।
सारा (Sara Ali khan) ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने स्कूल की क्लास में लगे पंखे की पंखियों पर गोंद रख दिया था। जैसे ही टीचर क्लास में आई और पंखा चालू हुआ। पूरे क्लास में गोंद फैंल गया। मेरी इस हरकत से टीचर बेहद गुस्सा हुई। उन्होंने मेरी जमकर क्लास लगाई। सारा (Sara Ali khan) बताती है कि मैं भले ही एक स्टार की बेटी थी। लेकिन स्कूल लाइफ में मैं आम बच्चों की तरह रहा करती थी। मुझे कभी ऐहसास नहीं होता था कि मैं एक फेमस सितारों की बेटी हूं।
Also Read- इरफान खान की यह ख्वाहिस रह गई अधूरी, ऐश्वर्या को लेकर देखा था यह सपना