श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) बाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह अब तक कई स्टारों के साथ फिल्में कर चुकी हैं। बीते साल वह वरूण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म स्ट्रीट डांस 3डी में नजर आई थी। फिल्म रिलीज हुई तो दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने साल 2015 में फिल्म प्रमोशन के दौरान बताया कि जब मैं 8 साल की थी तब मुझे वरूण (Varun Dhawan) पर क्रश था।
एक दिन मैंने सोचा कि उन्हें यह बात बता देनी चाहिए। मैंने आई लव यू (I Love You) को उल्टा बोला। इस दौरान मैंने वरूण को कहा कि मैं एक वाक्य बोल रही हूं। जो कि उल्टा है उस पर ध्यान देना। श्रद्धा आगे बताती हैं कि मैं वरूण के सामने यू लव आई (You Love I) बोला।
वरूण मेरी बात को सुना और न कहते हुए वहां से भाग गए। एक्ट्रेस कहती है कि इतनी कम उम्र में यह सब समझना जरा मुश्किल था। जब श्रद्धा ने यह किस्सा शेयर किया तब उनके साथ वरूण भी वहां मौजूद थे। श्रद्धा की जुबान से बचपन का किस्सा सुनकर दोनों सितारे जमकर मजे लेते हुए नजर आए।
श्रद्धा (Shraddha Kapoor) आगे बताती है कि इसी बात याद एक मुझे वरूण धवन (Varun Dhawan) के साथ सांग को शूट करते हुए आ गई। वह बताती है कि यह गाना मैं यूएस में शूट कर रही थीं। तभी मुझे यह बात याद आई और फिर मैंने यह बात वरूण (Varun Dhawan) शेयर की और इस दौरान लोगों ने जमकर मजे लिए।
0 टिप्पणियां