माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपने फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आती हैं। वह सोशल मीडिया ज्यादातर एक्टिव रहती हैं। इस दौरान वह कभी डांसिंग तो कभी कुकिंग का वीडियो शेयर करती रहती हैं।
जब माधुरी (Madhuri Dixit) किचन पर होती है तो उनके पति भी उनके साथ होते हैं। कई बार वीडियो में वह कुकिंग के समय लजीज व्यंजन का लुफ्त पति संग उठाती हुई नजर आई हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी (Madhuri Dixit) ने अपने पति इस बात के लिए अपने से बेहतर बताया हैं।
माधुरी (Madhuri Dixit) ने कहा कि मैं भले ही एक स्त्री हूं। लेकिन मेरे पति कुकिंग मामले में मुझसे कहीं ज्यादा बेटर हैं। वह हर डिश को इतना स्वादिष्ट बनाते हैं कि मानों आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे। माधुरी (Madhuri Dixit) श्रीराम नेने (Shriram Nene) को लेकर कहती है कि डिश फिर चाहे मराठी या अन्य कोई। वह हर डिश काफी लजीज बनाते हैं।
हाल ही में टाइम्स आॅफ इंडिया से बातचीत के दौरान माधुरी (Madhuri Dixit) ने बताया कि जब मैं बड़ी हो रही थी तब मैं थोड़ी-बहुत कुकिंग जानती थी। उस समय मैं आमलेट एवं पोहा बस बना पाती थी। लेकिन कम उम्र में काम शुरू करने के चलते कभी कुकिंग ज्यादा सीखने का मौका नहीं मिला।
आज जो भी मैं बनाना जानती हूं वह सब शादी के बाद ही सीखी हूं। माधुरी (Madhuri Dixit) बताती है कि मेरे पति श्रीराम नेने (Shriram Nene) के पिता का अमेरिका में एक फ्रेंच कुक था। जिसकी वह मदद किया करते थे। इसी दौरान उन्होंने बहुत सारे रेसिपी बनाना सीखी है।
फिर चाहे आप काॅन्टिनेंटल फूड हो या फ्रेंच या फिर इटैलियन। मेरे पति सब डिश बनाने में एक्सपर्ट हैं। इंडियन डिश को लेकर एक्ट्रेस बताती है कि मैं जो भी डिश बनाती हूं सब अपनी मां से सीखी हूं, और मेरे पति ने मुझसे सीखा हैं। लेकिन वह मुझसे कहीं बेहतर कुक हैं। खुद के लिए वह कहती हैं कि मैं भी खाना अच्छा बनाती हूं। लेकिन कुकिंग के मामले में मेरे पति मुझसे बेटर हैं।