सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। वह फिल्मों के साथ ही अपने बेवाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन आज हम सोनम कपूर (Sonam kapoor) नहीं बल्कि उनकी बहन शनाया (Shanaya kapoor) के बारे यहां चर्चा करने जा रहे हैं। जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। उनकी बोल्ड अदाएं देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी।
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की बहन का नाम शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) हैं। जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर धमाल मचा रहा हैं। उनके डासिंग स्टाइल को देखकर आपकी सांसे थम जाएगी। शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का वीडियो जो भी देख रहा है सभी हैरान है।
Also read- ऐश्वर्या की खूबसूरती को टक्कर देती है मिथुन चक्रवर्ती यह बहू, सास जया बच्चन को...
दरअसल शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोनम कपूर के चाचा संजय कपूर की बेटी हैं। जो दिखने में सोनम से काफी स्टाइलिश हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। शनाया अपने कोरियाग्राफर के साथ डांस कर रही हैं।
उनका डांस जो भी देख रहा है वह उनका दीवाना हो रहा है। शनाया (Shanaya Kapoor) का यह वीडियो उनकी मां महीप ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ये उसे अपनी मम्मा से मिला है। इसके साथ ही उन्होंने स्माइल वाला इमोजी शेयर की है।
शनाया (Shanaya Kapoor) के इस डांस में शानदार एनर्जी देखने को मिल रही है। वीडियो में शनाया ने ब्लैक आउटफिट पहन रखी हैं। वीडियो में शनाया अमेरिकन सिंगर कैमिला कबेलो के सांग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
डांस वीडियो को देखने के बाद शनाया (Shanaya Kapoor) के फैंस के साथ ही बाॅलीवुड के कई सेलीब्रिटियों ने इस पर रिएक्शन दिया है।
Also read- बाॅलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस हैं 40 पार, फिर भी दिखती हैं बेहद जवा एवं खूबसूरत