KGF Chapter 2 teaser 45 millions cross views : संजय दत्त (Sanjay dutt) स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर जारी हुए 18 घंटे का समय बीत चुका हैं। इस फिल्म को रिकार्ड तोड़ रिस्पांस मिल रहा हैं। फिल्म के टीजर को शानदार मिल रहे रिस्पांस से संजय दत्त काफी खुश हैं।
हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अब तक फिल्म के टीजर केा 45 मिलियन बार देखा जा चुका हैं। केजीएफ चैप्टर फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पांस से एक्टर काफी खुश है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके सभी का आभार व्यक्त किया है।
Thank you for the tremendous response & love 🙏❤️
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 8, 2021
Watch #KGFChapter2Teaser only on @hombalefilms: https://t.co/ygic9rRJum@VKiragandur @TheNameIsYash @prashanth_neel @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies pic.twitter.com/XzVXMAD2fc
बता दें कि आज फिल्म के लीड एक्टर यश का जन्मदिन हैं। उनके जन्मदिन के एक दिन पहले ही फिल्म का टीजर जारी किया गया है। जिसे बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में प्रमुख रूप से संजय यश, रवीना टण्डन, संजय दत्त एवं श्रीनिधि शेट्टी हैं।
फिल्म के लीड एक्टर यश आज अपना 34वां दिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनके ढेर सारे फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि यश को असल पहचान केजीएफ चैप्टर 1 से मिली थी। अब केजीएफ चैप्टर का टीजर जारी किया जा चुका हैं। जिससे वह जमकर धमाल मचाने वाले हैं।
चैप्टर 1 फिल्म को भारत से सहित विदेशों में भी खूब पसंद की गई थी। केजीएफ चैप्टर को मिल रहे रिकार्डतोड़ व्यूज से यह साफ है कि एक बार फिर से सभी स्टार इस फिल्म के जरिए धूम मचाने वाले हैं।
Also read- BB14 : अभिनव शुक्ला ने राखी को पहनाई साड़ी, तो राखी ने कहा हुक मार..