शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagor) अपने जमाने की बाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने उस दौर में कई धमाकेदार फिल्में दी हैं। जब बात खूबसूरती है कि आती है उनके सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल हो जाती हैं। शर्मिला टैगोर अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी। शर्मिला (Sharmila Tagor) को लेकर कहा जाता है कि वह उस दौर की पहली एक्ट्रेस है जो फिल्म ‘इवनिंग इन पेरिस‘ में पहली बार बिकनी पहनी थी।
उस दौर में उनका बिकनी फोटोशूट भी हुआ था जो काफी सुर्खियों में रहा। हालांकि यह बात है तो काफी पुरानी, लेकिन एक बार फिर से वह अपनी इस बिकनी फोटोशूट को लेकर उस समय सुर्खियों में आ गई जब वह करीना कपूर के चैट शो में पहली गेस्ट के रूप में पहुंची। करीना ने जैसे ही सास से यह सवाल पूछा वह झल्लाती हुई नजर आई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह गुस्से से लाल हो रही थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपने आप को सम्हालते हुए बड़े ही शालिनता से इसका जवाब दिया।
दरअसल करीना कपूर (Kareena Kapoor) बीते दिनों वाॅट वूमेन वांट नामक एक चैट शो का नया सीजन लेकर आई। इस शो में पहली गेस्ट के रूप में उनकी सास शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagor) पहुंची। इस दौरान करीना कपूर ने उनसे ढेर सारे सवाल किए। करीना ने सवाल किया जहां तक मुझे लगता है कि आप पहली महिला है जो स्वीमसूट पहनकर...। इतने में शर्मिला झल्ला उठी। वह बीच में ही बोल पड़ी। शर्मिला कहती है कि मुझे लगता है कि पूरा इतिहास लगता है इसी को लेकर लिखा जाएगा कि शर्मिला टैगोर एवं उनकी बिकनी...।
मुझे लगता है मैं इससे कभी उबर नहीं पाउंगी। सास के गुस्से को समझते हुए करीना तुरंत पलटी मारी और उनकी तारीफ करना शुरू कर दी। करीना ने कहा कि मुझे लगता है कि उस समय यह आइकोनिक मूवमेंट था। आज की जनरेशन इसे देखते हैं कि भला बिकनी में भी इतना कोई खूबसूरत कैसे लग सकता हैं।
जिस पर उनकी सास कहती है कि हां अब आप तो यहीं कहेंगी। बता दें कि करीना अक्सर अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। जल्द वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
Aslo read- उर्वसी रौतेला जिस में कुछ तरह करती है एक्सरसाइज, वीडियो देख फैंस हुए भौचक्के
0 टिप्पणियां