अक्षय कुमार (Akshay kumar) भले ही इन दिनों एक के बाद एक फिल्मों में बिजी हो, लेकिन सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। अक्षय (Akshay kumar) का यह वीडियो सालभर पहले रिलीज हुई फिल्म गुड न्यूज का हैं। वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay kumar) घोड़ी में चढ़कर मुंह में नोट दबाकर जर्बदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ कैमरा मैन अक्षय (Akshay kumar) के इस डांस को बड़े ही रोचक ढंग से शूट रहा है।
वीडियो में खास बात यह है कि अक्षय कुमार (Akshay kumar) जब डांस कर रहे थे तो इस दौरान दो लोग अक्षय (Akshay kumar) का जमकर पैरे पकड़े हुए थे। क्योंकि घोड़ी पर चढ़कर अक्षय कुमार (Akshay kumar) का डांस देखने लायक हैं। सालभर अक्षय (Akshay kumar) ने घोड़ी पर चढ़कर एवं मुंह में नोट दबाकर डांस शूटिंग का वीडियो वायरल किया है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay kumar) इन दिनों फिल्म अतरंगी रे मूवी की शूटिंग में बिजी हैं।
इस फिल्म की शूटिंग को लेकर बीते दिनों अक्षय कुमार एवं सारा अली खान जमकर सुर्खियों में रहे। तो वहीं अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म गुड न्यूज के घोड़ी डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनका जो भी वीडियो देख रहा है अक्षय की जमकर तारीफ कर रह है।
इस वीडियो के साथ ही सलमान ने इस साल का हाल बयां किया है साथ ही अगले साल अच्छा होने की उम्मीद जताई हैं। अक्षय ने लिखा कि साल 2020 इस डांस के तरह उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन साल 2021 सभी के लिए अच्छा हो। इसकी मैं उम्मीद करता हूं।
0 टिप्पणियां